बिहार चुनाव : राजद के सिद्दीकी हारे, श्रेयसी ने बनाई बढ़त

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 10 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी चुनाव हार गए हैं। दरभंगा के केवटी से भाजपा के प्रत्याशी मुरारी मोहन झा ने उन्हें हरा दिया है।

राजद के वरिष्ठ नेता सिद्दीकी पिछला चुनाव अलीनगर से जीते थे, लेकिन इस चुनाव में उन्होंने सीट बदलकर केवटी का रुख किया था। केवटी में भाजपा के मुरारी मोहन झा ने सिद्दीकी को 5000 से अधिक मतों से हरा दिया।


इधर, राजद के बाहुबली विधायक अनंत सिंह भी चुनाव जीत गए है। उन्होंने अपने निकटवर्ती प्रतिद्वंद्वी जदयू के राजीव लोचन सिंह को हरा दिया है। इधर, जमुई से भाजपा के प्रत्याशी श्रेयसी सिंह ने राजद उम्म्ीदवार विजय प्रकाश से निर्णायक बढ़त बना ली है।

बिहार विधानसभा के 243 सीट पर तीन चरणों में हुए मतदान के बाद मंगलवार को मतगणना चल रही है, जिसमें अब तक आए रुझानों के बाद राजग की बढ़त बनी हुई है।

–आईएनएस


एमएनपी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)