बिहार में 1000 डेटोनेटर सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

  • Follow Newsd Hindi On  

औरंगाबाद (बिहार), 15 मार्च (आईएएनएस)| बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार को वाहन जांच अभियान के क्रम में एक बोलेरो से 1000 डेटोनेटर सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया। मुफस्सिल थाना के प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस शुक्रवार तड़के कोबटाने नदी पुल के पास आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान रोहतास जिला की ओर से आ रहे एक बोलेरो को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही वाहन चालक और उस पर सवार एक अन्य व्यक्ति बोलेरो छोड़कर भाग गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने बोलेरो की जांच के दौरान छिपाकर रखे गए 1000 डेटोनेटर और 372 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किए हैं। पुलिस फरार व्यक्तियों की तलाश वाहन के कागजात के आधार पर कर रही है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)