बिहार में 6 नए मरीज, कोरोना संक्रमितों की संख्या 556 पहुंची

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 8 मई (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। संक्रमण के प्रभाव से राज्य के 38 जिलों में से 33 जिले प्रभावित हैं। इस बीच शुक्रवार को समस्तीपुर जिले में छह नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 556 तक पहुंच गई है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा, “शुक्रवार को 6 और कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है, इसके बाद, बिहार में कुल कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 556 हो गई है। ये सभी 6 मरीजों की पहचान समस्तीपुर में हुई है।”


बिहार में अब तक कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना से सबसे पहले मुंगेर के रहने वाले एक युवक की मौत पटना एम्स में इलाज के दौरान हुई थी। इसके बाद वैशाली, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और रोहतास के रहने वाले एक-एक संक्रमित की मौत हो चुकी है।

इधर, बिहार में कोरोना वायरस (ब्वतवदंअपतने) का संक्रमण 33 जिलों में पहुंच चुका है। राज्य में सबसे अधिक 102 मामले मुंगेर जिले में सामने आए हैं।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)