बिहार में 800 ग्राम चरस के साथ 2 गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

मुजफ्फरपुर, 23 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र से पुलिस ने 800 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक हथियार भी बरामद किया गया है।

मुजफ्फरपुर (पश्चिम) के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सैयद इमरान मसूद ने बुधवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी सदातपुर ओवरब्रिज के नीचे किसी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं।


इसी आधार पर कांटी के थाना प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में उस इलाके में छापेमारी की गई और दो चरस आपूर्तिकर्ताओं को दबोच लिया गया।

गिरफ्तार लोगों के पास से 800 ग्राम चरस, एक देसी कट्टा के साथ कारतूस बरामद किए गए हैं। गिफ्तार लोगों की पहचान कांटी के शेरना गांव निवासी मोहम्मद कमरुद्दीन मियां उर्फ मकरा व पूर्वी चंपारण के भुरकुरवा गांव निवासी रामनाथ सहनी के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि दोनों ड्रग्स का धंधा करते हैं।

–आईएएनएस


एमएनपी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)