बिहार में कोरोना के 112 नए मरीज, कुल संख्या 1145 हुई (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 16 मई (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। बिहार में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या शनिवार को 1145 तक पहुंच गई। शनिवार को राज्य के 112 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1145 तक पहुंच गई है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक, “शनिवार को राज्य में 112 कोरोना वायरस संक्रमितों की पहचान हुई है, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1145 पहुंच गई है।”


उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए 112 लोगों में बांका के 18, जुमई के 7, शेखपुरा के 9, पटना के 5, औरंगाबाद व भागलपुर के 4-4, कटिहार के 5, मुंगेर व वैशाली के 3-3 तथा समस्तीपुर, शिवहर, जहानाबाद, पूर्वी चंपाराण और नालंदा के एक-एक लोग शामिल हैं। इसके अलावा पूर्णिया के 15, नवादा के 9, मधुबनी के 6, मुजफ्फरपुर व खगड़िया के 2-2, गोपालगंज के 8 तथा बेगूसराय के 7 लोग शामिल है।

राज्य में अब तक 44,398 से अधिक नमूनों की जांच की गई है।

बिहार में कोरोना संक्रमित 440 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं, जबकि कोरोना संक्रमित सात लोगों की मौत हो चुकी है।


कोरोना वायरस का संक्रमण बिहार के सभी 38 जिलों में अब पहुंच चुका है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)