बिहार : मिनी बंदूक कारखाने का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंगेर (बिहार), 22 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुंगेर जिले के शामपुर थाना क्षेत्र में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और पुलिस बल ने जलकुंड पहाड़ इलाके में छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे मिनी बंदूक कारखाने का भंडाफोड़ किया। यहां से भारी मात्रा में हथियार और अद्र्घनिर्मित हथियार बरामद किए गए हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और एसटीएफ ने जलकुंड पहाड़ी पर रविवार की शाम छापेमारी कर बड़ी संख्या में पिस्तौल, अद्र्घनिर्मित पिस्तौल और हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है।


छापेमारी के दौरान पुलिस ने मिनी बंदूक कारखाने का भंडाफोड़ किया, जहां से 13 पिस्तौल, 28 मैगजीन, 17 अर्धनिर्मित पिस्तौल, 7ड्रील मशीन, 8 गोली और भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं।

उन्होंने कहा कि इस मामले कारू मंडल को हथियार बनाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

मुंगेर अवैध हथियार बनाने के लिए चर्चित रहा है।


–आईएएनएस

एमएनपी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)