सेरी-ए : इंटर मिलान ने एसी मिलान को 3-0 से हराया

  • Follow Newsd Hindi On  

रोम, 22 फरवरी (आईएएनएस)। इटली के प्रमुख फुटबाल क्लब-इंटर मिलान ने इटालियन लीग-सेरी-ए के मुकाबले में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी एसी मिलान को 3-0 से हरा दिया।

सामाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इंटर मिलान की ओर से लाउतारो मार्टिनेज ने दो गोल किए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। एसी मिलान के गोलकीपर गियानलुइगी डोनारुमा का सेरी-ए का यह 200वां मुकाबला था।


यह मुकाबला काफी रोचक था क्योंकि इससे पहले इंटर मिलान और एसी मिलान के बीच अंक तालिका में सिर्फ एक अंक का फासला था। अगर इंटर जीतती (जैसा कि हुआ) तो वह टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत करती और अगर एसी मिलान जीतता तो वह टॉप पर पहुंच जाता। अब इंटर मिलान ने इस मैच में जीत हासिल कर अंक तालिका में एसी मिलान से चार अंकों की बढ़त ले ली है और वह 53 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।

इससे पहले मार्टिनेज ने पांचवें मिनट में गोल कर इंटर मिलान को शुरुआती बढ़त दिलाई। इंटर मिलान ने पहले हॉफ तक इस बढ़त को कायम रखा।

दूसरे हॉफ में एक बार फिर मार्टिनेज ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा और 57वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। बढ़त हासिल करने के बावजूद इंटर मिलान ने अपना आक्रामक खेल जारी रखा और एसी मिलान पर दबाव बनाया।


इंटर मिलान की तरफ से रोमेलु लुकाकु ने 66वें मिनट में गोल कर स्कोर 3-0 किया और मुकाबले को एकतरफा बना दिया। एसी मिलान निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं कर सका और उसे इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।

इस हार के साथ ही एसी मिलान की यह लगातार दूसरी हार है और वह 49 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

— आईएएनएस

एसकेबी-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)