बिहार : मजदूर दिवस पर राजद नेताओं ने रखा उपवास, मजदूरों को वापस लाने की मांग

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 1 मई (आईएएनएस)। दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के मजदूरों की घर वापसी और राशन वितरण में धांधली के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मजदूर दिवस पर अपने-अपने आवास पर उपवास रखा।

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने जहां अपने आवास पर उपवास रखा, वहीं प्रदेश अध्यक्ष जगदान्द सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामचन्द्र पूर्वे ने भी अपने-अपने आवास पर उपवास रखे।


इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया। इस दौरान नेता अपने हाथों में पोस्टर लिए हुए थे, जिसमें उनकी मांगें लिखी हुई थीं।

अपने आवास पर दो घंटे के उपवास बाद राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह सांकेतिक उपवास कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चला, जिसमें राजद के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

उन्होंने कहा कि यह उपवास बिहार सरकार को जगाने के लिए रखा गया कि वह बाहर फंसे मजदूरों और छात्रों को बिहार वापस लाए।


उल्लेखनीय है कि तेजस्वी यादव ने पहले ही मजदूर दिवस पर उपवास रखने की घोषणा की थी।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)