बिहार सरकार का गरीबों को तोहफा, CM ने किया मुख्यमंत्री वृद्ध पेंशन योजना का शुभारंभ

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar's new DGP to be decided soon names of these 12 shortlisted officers

पटना | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राज्य में 60 वर्ष से अधिक आयु के गरीब लोगों के लिए मुख्यमंत्री वृद्ध पेंशन योजना का शुभारंभ किया। योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के गरीब लोगों को प्रति माह 400 रुपये और 80 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को प्रति माह 500 रुपये मिलेंगे।

1 अप्रैल, 2019 से प्रभावी यह योजना का लाभ सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगा। नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने इस योजना के लिए 18,000 करोड़ रुपये का एक विशेष कोष बनाया है, जो “गरीब बुजुर्गों को सम्मान और प्रतिष्ठा देगा।”


अभी तक पेंशन के लिए दो लाख से ज्यादा लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। सरकार को 35 से 36 लाख आवेदन के आने की उम्मीद है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)