बिहार : श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने बोधगया के महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की

  • Follow Newsd Hindi On  

गया, 10 फरवरी (आईएएनएस)| श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे सोमवार को बिहार के बोधगया पहुंचे, जहां उन्होंने प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना की। श्रीलंका के प्रधानमंत्री के साथ 20 सदस्यीय दल महाबोधि मंदिर पहुंचा। प्रधानमंत्री ने यहां पहुंचने के बाद महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना की और भगवान बुद्ध को नमन किया। इसके बाद वह पवित्र महाबोधि वृक्ष के दर्शन किए और उसकी छांव में बैठकर ध्यान भी लगाया।

इससे पहले राजपक्षे का विशेष विमान सोमवार सुबह गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचा। यहां से वह सीधे महाबोधि मंदिर रवाना हुए। यहां बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।


मंदिर पहुंचने पर बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति (बीटीएमसी) के सचिव एन. दोरजे ने उनका स्वागत किया।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर गया में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। राजपक्षे अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद सोमवार शाम यहां से रवाना हो जाएंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले श्रीलंका के प्रधानमंत्री रविवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए थे। राजपक्षे इस यात्रा के दौरान सारनाथ भी गए थे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)