बिहार : तेजाब हमला मामले ने तूल पकड़ा, विपक्ष हमलावर

  • Follow Newsd Hindi On  

हाजीपुर, 2 सितंबर (आईएएनएस)| बिहार के वैशाली जिले में छेड़खानी का विरोध करने पर तेजाब (एसिड) फेंककर एक ही परिवार के 15 लोगों को घायल करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने रविवार को हाजीपुर पहुंचकर सदर अस्पताल में ‘एसिड अटैक’ पीड़ितों से मुलाकात की और इसे लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा। पीड़ितों से मिलने के बाद पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि “पहले बिहार में जंगलराज था, अब माफिया राज चल रहा है। एसिड अटैक की इतनी बड़ी घटना के बाद भी सरकार की तरफ से किसी तरह का मदद न मिलना और प्राथमिकी से आरोपितों का नाम हटाना साफ-साफ दिखा रहा है कि यहां डर नाम की कोई चीज नहीं रह गई है।”

उन्होंने एसिड अटैक पीड़ितों को पार्टी फंड से 10 हजार रुपये मदद के रूप में दिए।


यादव ने कहा कि “अब बिहार में एके 47-एके 47 का खेल हो रहा है। हाजीपुर में लगभग 60 प्रतिशत उद्योग-धंधे अपराधी और नेताओं की मिलीभगत से बंद हो चुके हैं। यहां के व्यापारी अब पलायन करने लगे हैं। बिहार में शराब को उद्योग बना दिया गया। अब फिर एक नया उद्योग पान मसाले का खुल गया। पहले बिहार में डर का माहौल हुआ करता था, अब गोली का माहौल बना रहता है।”

पप्पू यादव ने आगे कहा, “राज्य में 2008 से लेकर 2018 तक 30 हजार से अधिक हत्याएं और 25 हजार से अधिक सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं हो चुकी हैं। पूरे बिहार में डर का माहौल बना हुआ है। कब किसकी हत्या हो जाए कहना मुश्किल है।”

उल्लेखनीय है कि वैशाली जिले के दाऊदपुर गांव में कथित छेड़खानी का विरोध करने वाले एक ही परिवार के 15 सदस्यों पर बुधवार को तेजाब (एसिड) फेंक दिया गया, जिसमें दो महिला समेत सभी लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इस मामले में पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।


कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी पीड़ितों से मिलने सोमवार को हाजीपुर आने वाले हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)