बिहार: BPSC का रिजल्ट हुआ वायरल, आयोग पहुंचे छात्र तो मामला जान रह गए हैरान

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: BPSC का रिजल्ट हुआ वायरल, आयोग पहुंचे छात्र तो मामला जान रह गए हैरान

बिहार में BPSC का रिजल्ट जारी होने वाला है। मगर इस बीच एक दिलचस्प घटना सामने आ गई। 22 फरवरी को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 64वीं प्रारंभिक परीक्षा (PT) का रिजल्‍ट जारी होने का मैसेज वायरल हुआ। रिजल्‍ट निकलने की जानकारी मिलते ही स्टूडेंट्स आनन फानन में BPSC कार्यालय पहुंचे। लेकिन रिजल्ट की जो जानकारी मिली, उससे वे हैरान रह गए।

दरअसल BPSC का फर्जी रिजल्ट असामाजिक तत्वों ने वायरल कर दिया था। BPSC गेट पर रिजल्ट चिपका हुआ नहीं देख अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत कर्मियों से की, तब फर्जीवाड़े का पता चला। BPSC के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल रिजल्ट पूरी तरह से फर्जी है। रिजल्ट अंतिम चरण में है। एक-दो दिनों में जारी कर दिया जाएगा।


कानूनी कार्रवाई करेगा आयोग

उन्होंने कहा कि BPSC की आधिकारिक वेबसाइट (www.bpsc.bih.nic.in) पर रिजल्ट जारी किया जाता है। फर्जी रिजल्ट वायरल करनेवालों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं सूत्रों की मानें तो शनिवार की शाम में भी रिजल्ट जारी किया जा सकता है।

वायरल फर्जी रिजल्ट में 17257 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया गया है। BPSC जारी रिजल्ट जारी करने की शैली से मिलता-जुलता होने के कारण अभ्यर्थी भ्रमित हो गए। अभ्यर्थी संजय कुमार ने कहा कि फर्जी रिजल्ट वायरल करने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। प्रारंभिक परीक्षा 18 दिसंबर को जिलों मुख्यालयों में आयोजित की गई थी।



बिहार BPSC 64th Prelims Result 2018-19: आज जारी हो सकता है रिजल्ट, ऐसे करें चेक

बिहार के पूर्व मंत्री को कोल तार घोटाले में 5 साल की सजा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)