विधानसभा उपचुनाव : कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती तो तारापुर से अरुण कुमार साह होंगे राजद के उम्मीदवार

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Polls 2020: RJD ने वीडियो साझा कर कहा, BJP हार मानकर अब खुले आम पैसा बाँटने में लग गयी है

बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर महागठबंधन ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। प्रत्याशियों की घोषणा आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने की है।

राजद कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों सीट पर चुनाव लड़ेगी।कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती तो तारापुर से अरुण कुमार साह उम्मीदवार बनाए गए हैं।


ज्ञातव्य हो कि महागठबंधन में उपचुनाव को लेकर खींचतान जारी थी। राजद दोनों सीट पर चुनाव लड़ना चाहती थी। लेकिन कांग्रेस इस बात को लेकर राजी नहीं थी। कांग्रेस का कहना था कि कुशेश्वरस्थान पर चुनाव कांग्रेस लड़ेगी और तारापुर सीट से राजद चुनाव लड़े।

मालूम हो कि इससे पहले एनडीए ने दोनों सीटों को लेकर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। कुशेश्वरस्थान से एनडीए प्रत्याशी के तौर पर अमन भूषण हजारी चुनाव लड़ेंगे, वहीं तारापुर सीट से राजीव सिंह चुनाव लड़ेंगे। दोनों सीट पर जदयू के उम्मीदवार होंगे।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)