बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर महागठबंधन ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। प्रत्याशियों की घोषणा आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने की है।
राजद कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों सीट पर चुनाव लड़ेगी।कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती तो तारापुर से अरुण कुमार साह उम्मीदवार बनाए गए हैं।
ज्ञातव्य हो कि महागठबंधन में उपचुनाव को लेकर खींचतान जारी थी। राजद दोनों सीट पर चुनाव लड़ना चाहती थी। लेकिन कांग्रेस इस बात को लेकर राजी नहीं थी। कांग्रेस का कहना था कि कुशेश्वरस्थान पर चुनाव कांग्रेस लड़ेगी और तारापुर सीट से राजद चुनाव लड़े।
मालूम हो कि इससे पहले एनडीए ने दोनों सीटों को लेकर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। कुशेश्वरस्थान से एनडीए प्रत्याशी के तौर पर अमन भूषण हजारी चुनाव लड़ेंगे, वहीं तारापुर सीट से राजीव सिंह चुनाव लड़ेंगे। दोनों सीट पर जदयू के उम्मीदवार होंगे।