Bihar Election Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण के लिए मतदान आज सम्पन्न हो चुका हैं। दूसरे चरण के तहत आज 94 सीटों पर बिहार की जनता ने अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान किया। दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई।
बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 1463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है। आज दूसरे चरण के तहत बिहार के जिन जिलों में वोटिंग हुई उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, छपरा, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा और पटना शामिल हैं।
दूसरे चरण में होने वाले मतदान में आज मुख्यमंत्री पद के दो दावेदार राजद नेता सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और प्लूरल्स प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी समेत तेज प्रताप यादव समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी हैं। आज के मतदान के साथ ही 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए 165 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रतिनिधियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो गई है।
आपको बता दें कि बिहार मे दूसरे चरण में 2 करोड़ 86,11,164 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। सीवान के जसौली पंचायत के बूथ संख्या 266 पर ईवीएम में गड़बड़ी के चलते 15 मिनट की देरी से वोटिंग शुरू हुई। उधर दरभंगा और गोपालगंज में ईवीएम खराब होने की वजह से क्रमश: एक और दो बूथों पर मतदान शुरू नहीं हो पाया।
मधुबन विधानसभा क्षेत्र के संबली में एक बूथ पर सड़क की मांग को लेकर लोगों ने वोट बहिष्कार किया। एक खबर के मुताबिक शाम के 4.55 मिनट तक वहां वोटिंग शुरू तक नहीं हुई थी।
दूसरे चरण के मतदान के तहत 8 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का समय खत्म
छपरा में उपद्रवियों ने ईवीएम मशीन तोड़ी, बाधित रहा मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक 44.51% वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 2 बजे तक 33.03% मतदान
अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश की सभा में हुई पत्थरबाजी।
एक बजे तक 30 प्रतिशत लोगों ने किया मतदान।
गोपालगंज जिले में 1 बजे तक 27.23% मतदान हुआ।
भागलपुर जिले में एक बजे तक 37.12 प्रतिशत मतदान हुआ।
सहरसा में बोले पीएम मोदी- बिहार में तस्वीर बिलकुल साफ, फिर आ रही एनडीए सरकार
चिराग पासवान ने कहा कि मैं लिख कर दे रहा हूं 10 नवंबर के बाद नीतीश कुमार नहीं रहेंगे सीएम
भागलपुर में 11 बजे तक 20.24 प्रतिशत मतदान
बिहपुर विधानसभा-21.2 प्रतिशत
गोपालपुर विधानसभा- 25.52 प्रतिशत
पीरपैंती विधानसभा - 22 प्रतिशत
भागलपुर विधानसभा - 11.5 प्रतिशत
नाथनगर विधानसभा - 21 प्रतिशत
दूसरे चरण के मतदान में वोटिंग की रफ्तार धीमी, 11 बजे तक 20 फीसदी से ज्यादा मतदान
मुजफ्फरपुर में 11 बजे तक कुल 26.52 फीसदी मतदान
बरुराज : 27.32 प्रतिशत
मीनापुर: 32.80 प्रतिशत
काटी: 21.06 प्रतिशत
साहेबगंज: 32.10 प्रतिशत
पारु : 20.20 प्रतिशत
राबड़ी देवी बोलीं- हर जगह महागठबंधन को मिल रही जीत।
सीएम नीतीश कुमार ने दीघा सरकारी स्कूल में मतदान किया।
नौ बजे तक इन क्षेत्रों का वोटिंग प्रतिशत-सारण - 8.6%बख्तियारपुर- 14.46%दीघा- 7.65%बांकीपुर- 6.77%कुम्हरार- 5.86%पटना साहिब- 7.85%फतुहा- 11.11%दानापुर- 11.45%मानेर- 12.33%फुलवारी- 11.42%
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा कि जनता बिहार में बदलाव चाहती है। इसलिए मैं लोगों से वोट डालने की अपील करता हूं।
बिहार में 9 बजे तक 5.70% वोटिंग
गोपालगंज में मतदान के दौरान ईवीएम की तस्वीर खींचने वाले युवक पर की गई कार्रवाई
चिराग पासवान बोले- आज लोकतंत्र ने जनता को तकदीर बदलने का फिर दिया है मौका
बेगूसराय,समस्तीपुर, मोतिहारी, दानापुर, नालंदा और छपरा में EVM खराब
गोपालगंज में ईवीएम में गड़बड़ी की गलत खबर फैलाने वाले तीन लोग गिरफ्तार
पीएम मोदी और अमित शाह ने वोटरो से की अपील-मतदान जरूर करें, लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाएं
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अपील- अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें