Bihar Live News: वीआईपी को अपने हिस्से की 11 सीटें देगी BJP

  • Follow Newsd Hindi On  
breaking-news-updates-mayawati-rebel-mla-suspend-samajwadi-party

Bihar Live News: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी सरगर्मियां बढ़ने लगी है। बुधवार को बीजेपी (BJP) को तब बड़ा झटका लगा जब पालीगंज की पूर्व विधायक और महिला नेत्री उषा विद्यार्थी (Usha Vidyarthi) लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में शामिल हो गई।

चिराग पासवान और उषा विद्यार्थी की मुलाकात की एक तस्वीर मीडिया में सामने आई है जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि उषा विद्यार्थी पालीगंज सीट से लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। इस बार यह सीट जदयू के खाते में चली गई है जिसने जयवर्धन यादव को यहां से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।


बीजेपी छोड़ एलजेपी में शामिल हुई पहुंची उषा विद्यार्थी ने मीडिया से बात करते हुए कहा,बिहार को आगे ले जाने के लिए कुछ कठोर फैसला लेने की जरूरत थी,क्षेत्र के लोगों की भावनाओं का ख्याल रख ये निर्णय लेना पड़ा। इसके साथ हीं चिराग का नीतीश पर लिए गए स्टैंड से प्रभावित प्रभावित होते हुए बिहार 1st बिहारी 1st के विचार पर सहमति बनने से एलजेपी ज्वाइन किया।

Live Blog

3:10PM 07 Oct, 20
मुकेश साहनी ने महागठबंधन पर साधा निशाना

मुकेश सहनी बोले- महागठबंधन के मन में पहले से ही छल था। महागठबंधन ने अतिपिछड़ा के बेटे के पीठ में ख़ंजर भोंका। नरेंद्र मोदी ने मल्लाह के बेटे के पीठ में मरहम लगाया।

3:08PM 07 Oct, 20
वीआईपी को अपने कोटे से 11 सीटें बीजेपी

बीजेपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के बयान के मुताबिक वीआईपी को 11सीटें दी गई है।

2:10PM 07 Oct, 20
जीतन राम मांझी की पार्टी में बगावत.

हम के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष धीरेंद्र मुन्ना ने टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से दिया इस्तीफा। मुन्ना ने नवादा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया एलान।

1:41PM 07 Oct, 20
आरा से जदयू नेता सुषुम्लता कुशवाहा ने किया नामांकन

आरा विधानसभा से जदयू नेता सुषुम्लता कुशवाहा ने किया नामांकन।

1:40PM 07 Oct, 20
आरा विधानसभा से भाकपा माले प्रत्याशी मुद्दीन अंसारी ने दाखिल किया नामांकन

आरा विधानसभा से भाकपा माले प्रत्याशी मुद्दीन अंसारी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

1:20PM 07 Oct, 20
बिहार के कई नेता जदयू में हुए शामिल

बिहार के कई नेता बिहार चुनाव से पहले में शामिल हो गए। जदयू प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने सबा जफर पूर्व विधायक, शशिकांत कुमार शशि,कौशल किशोर को दिलाई पार्टी की सदस्यता।

1:19PM 07 Oct, 20
बीजेपी के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने दाखिल किया नामांकन

बाढ़ से बीजेपी के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने दाखिल किया नामांकन

12:11PM 07 Oct, 20
बिहार के पूर्व सीएम ने दाखिल किया नामांकन

इमामगंज सीट से NDA समर्थित HAM उम्मीदवार जीतन राम माँझी ने अपना नामांकन दाखिल किया

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)