Bihar: जायज़ा लेने निकले BJP सांसद को युवाओं ने घेरा, अपनी नाराज़गी की जाहिर

  • Follow Newsd Hindi On  

कोरोना के बीच बिहार में चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) होने हैं। चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। हर मंत्री अपने अपने क्षेत्र की ज़मीनी हक़ीक़त देखने निकल रहा है। इसी बीच गया में एक घटना देखने को मिली।

बिहार राज्य के गया ज़िले में जायज़ा लेने निकले बीजेपी के सांसद का घेराव हो गया। घेराव किया इस वक़्त देश में सबसे ज्यादा नाराज़ चल रहे युवा वर्ग ने।


युवाओं ने आरोप लगाया कि पिछले इलेक्शन में किये अपने वादों को अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है। बता दें कि घटना गया ज़िले के कोच प्रखंड की है ।

इसी के साथ युवाओं ने राज्य एवं केंद्र सरकारों पर यह भी आरोप लगाया कि उनके रोजगार के लिए सरकार कोई उचित कदम नहीं उठा रही है। युवाओं में सांसद सुशील कुमार के गाड़ी को काफी देर तक घेर कर रखा और अपनी नाराज़गी जाहिर करते रहे। सांसद ने सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों के बारे में बताना चाहा मगर युवाओं ने उनकी एक भी नहीं सुनी।


मामला गंभीर होने से पहले सांसद के सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए हालात को सामान्य बनाने की कोशिश की। काफी जद्दोजहद के बाद सांसद की गाड़ी वहां से आगे बढ़ सकी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)