Bihar Board: इंटरमीडिएट में नामांकन की प्रक्रिया कल से होगी शुरू, देखें कैसे करें आवेदन

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Board Ans key 2020: 10वीं परीक्षा की आंसर-की जारी, यहां करें चेक

बिहार में इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए ज़रूरी सूचना है। बिहार बोर्ड में 2019-20 सत्र के इंटरमीडिएट के लिए नामांकन की ऑनलाइन प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। छात्र बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.ofssbihar.in पर जाकर नामांकन कर सकते हैं।

नामांकन की यह प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू होगी और 11 मई तक चलेगी। बॉर्ड ने दाखिले के लिए 3319 स्कूल और कॉलेजों की सूची ओएफएसएस (OFSS) वेबसाइट पर डाली है। छात्रों को 5 से 20 कॉलेज और स्कूलों का विकल्प चुनने की सुविधा है। बिहार में 12वीं में नामांकन सभी सरकारी, गैर सरकारी, डिग्री महाविद्यालय, अंगीभूत डिग्री महाविद्यालयों में लिया जायेगा। बता दें कि पिछले वर्ष भी इंटर में नामांकन ऑनलाइन प्रक्रिया से ही हुआ था।


कैसे कर पाएंगे आवेदन?

आवेदन करने के लिए छात्रों को कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इसके लिए फीस तीन सौ रुपये तय की गयी है। ई-चालान जमा करने के 48 से 72 घंटे के बाद भुगतान की सूचना बोर्ड के पोर्टल पर अपडेट की जायेगी। अपडेट होने के बाद विद्यार्थी के मोबाइल और ई-मेल पर भुगतान की सूचना भेज दी जाएगी।

मोबाइल एप से भी कर सकेंगे आवेदन


बता दें कि 12वीं में नामांकन लिए बिहार बोर्ड ने छात्रों को मोबाइल एप की भी सुविधा दी है। गूगल प्ले स्टोर में ओएफएसएस (OFSS) नाम से एप उपलब्ध है। छात्रों के लिए बोर्ड ने हेल्प सेंटर भी बनाया है ताकि कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म भरने में किसी तरह की दिक्कतें न हों। छात्र 612-2230009 नंबर पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं।

28 मई तक आवेदन कर पाएंगे सीबीएसई (CBSE) और आईसीएसई (ICSE) के छात्र

बिहार बोर्ड ने सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के छात्रों को भी नामांकन का मौका दिया है। अभी इन दोनों बोर्ड का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है, ऐसे में इन बोर्ड के छात्रों को 28 मई तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौका मिलेगा, जबकि अन्य बोर्डों के छात्र 27 अप्रैल से 11 मई तक आवेदन करेंगे। इसके बाद रिजल्ट जारी होने के बाद अपने अंकों को 28 मई तक अपडेट करेंगे।

क्या है वसुधा केंद्र? 

बिहार बोर्ड ने प्रदेशभर में 3410 वसुधा केंद्र बनाये गये हैं ताकि ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार की समस्या न आये। वसुधा केंद्र की पूरी सूची ओएफएसएस वेबसाइट www.ofssbihar.in पर डाली गयी है। वसुधा केंद्र पर जाकर आवेदनकरने पर छात्रों को यूजर आईडी (USER ID) और पासवर्ड उनके मोबाइल और ई-मेल पर भेजा जायेगा।

ध्यान देने योग्य बातें

  • आवेदन बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.ofssbihar.in पर जाकर ही करें।
  • आवेदन करने के लिए एक मोबाइल नंबर और एक ही ई-मेल आईडी का इस्तेमाल करें।
  • ओएफएसएस में पिछले साल के कट ऑफ मार्क्स को देखकर ही नामांकन के लिए आवेदन भरें।
  • ओएफएसएस पोर्टल पर एक बार आवेदन करने के बाद उसे बदला नहीं जा सकेगा।
  • छात्रों की सुविधा के लिए कॉमन प्रॉस्पेक्टस दिया गया है।
  • आवेदन के लिए कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।

किसको कितना आरक्षण?

बिहार में 12वीं में आवेदन के लिए अनुसूचित जाति 16 फीसदी, अनुसूचित जनजाति को 1 फीसदी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 18 फीसदी, पिछड़े वर्ग को 12 फीसदी, पिछड़े वर्ग की महिलााओं को 3 फीसदी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 फीसदी (ऐसे अभ्यर्थी जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़े वर्ग एवं पिछड़े वर्ग के लिए किये गये आरक्षण प्रावधानों में नहीं हैं) और विकलांगोन को 5 फीसदी आरक्षण दिया गया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)