Bihar Board 10th results 2020: बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने बताया- इस तारीख तक आएगा BSEB मैट्रिक रिजल्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
BSEB, Bihar Board 10th Result 2020: जानिए कब आएगा बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट, ये है लेटेस्ट अपडेट

Bihar Board 10th result 2020 Date: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लागू किया गया देशव्यापी लॉकडाउन अगर 3 मई के बाद नहीं बढ़ाया गया तो बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट ( BSEB Bihar Board Matric Result 2020 ) मई के पहले या दूसरे सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा।

बिहार बोर्ड विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद जल्द ही बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी कर देगा। उन्होंने बताया कि 75 प्रतिशत मूल्यांकन कार्य हो चुका है, इसलिए हमें आगे की प्रक्रिया पूरी करने में सिर्फ तीन से चार दिन लगेंगे। अगर लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ाया गया तो 10 मई या उसके आसपास बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट को जारी कर दिया जाएगा।


3 मई तक मूल्यांकन कार्य स्थगित

आपको बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के चलते बिहार बोर्ड ने 3 मई तक मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य को स्थगित कर दिया है। पहले मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 14 अप्रैल तक स्थगित किया गया था। हालाँकि लॉकडाउन की मियाद बढ़ाये जाने के कारण 3 मई के बाद मूल्यांकन दुबारा शुरू किया जाएगा। इसकी जानकारी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और केंद्र निदेशक को पत्र के माध्यम से दे दी गई है।

बिहार बोर्ड के अधिकारी ने कहा, ‘राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा से पहले उत्तर पुस्तिकाओं के मार्क्स चेकिंग के साथ-साथ सॉफ्टवेयर में डाले जा रहे थे।’ हालांकि बीएसईबी अध्यक्ष ने मैट्रिक रिजल्ट की कोई तय डेट नहीं बताई है। उन्होंने कहा कि जब उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य, टॉपर्स की कॉपियों व उनका वीडियो कॉल से फिजिकल वेरिफिकेशन का काम पूरा हो जाएगा, तभी इसके बारे में बताया जाएगा।

परीक्षार्थी बिहार बोर्ड के मैट्रिक के परिणाम BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स http://www.bsebinteredu.in, www.biharboardonline.bihar.gov.in, http://bsebbihar.com पर चेक कर सकेंगे।



Bihar Inter result 2020: बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी, देखें Science, Arts और Commerce के परिणाम

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)