Bihar Board 12th Result 2021: आज जारी होंगे बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे होंगे घोषित, ऐसे कर पाएंगे चेक

  • Follow Newsd Hindi On  
HPBOSE Himachal Board: बोर्ड ने जारी की कक्षा 8th, 10th, 12th के परीक्षाओं की डेटशीट, ऐसे करें चेक

Bihar Board 12th Result 2021: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2021 आज जारी होगा। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Education Minister Vijay Kumar Choudhary) आज दोपहर 3 बजे पटना स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सभागार (Bihar School Examination Committee Auditorium) से परीक्षा परिणाम जारी करेंगे। इस अवसर पर शिक्षा विभाग (education Department) के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनन्द किशोर भी मौजूद रहेंगे। बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। इसमें 13.84 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।

पिछले वर्ष बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट (2020) की घोषणा 24 मार्च को ही कर दी गई थी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि मार्च अंतिम सप्ताह में रिजल्ट जारी हो सकता है। नतीजे जारी होने पर विद्यार्थी अपना रिजल्ट onlinebseb.in , biharboardonline.bihar.gov.inbiharboardonline.com पर चेक कर सकेंगे।


बिहार बोर्ड की तैयारी पूरी

बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 20 मार्च तक पूरा कर लिया था। मार्क्स कंप्यूटर पर अपलोड करने का काम भी तेजी से पूरा किया गया। टॉपर्स का वेरीफिकेशन पूरा किया गया। एक्सपर्ट्स से उनकी कॉपियां फिर से चेक करवाईं गईं।

गुरुवार को दिखाई दिया रिजल्ट का लिंक, फैली परिणाम जारी होने की अफवाह

बिहार बोर्ड ने गुरुवार शाम इंटर रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in पर एक्टिव करने के बाद हटा लिया। लिंक दिखने के बाद विद्यार्थियों के बीच यह खबर फैल गई कि रिजल्ट जारी हो गया है। लिंक पर क्लिक करने के बाद रोल कोड, रोल नंबर व व्यू का ऑप्शन दिखाई दे रहा था। एकाएक छात्र-छात्राएं इंटरनेट पर अपना रिजल्ट चेक करने लगे। लेकिन जब विद्यार्थियों ने अपना रोल कोड व रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक करना चाहा, वह नतीजे नहीं देख सके। व्यू के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ब्राउज़ ही होता रहा।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)