Bihar Board 10th Result 2019 : जानें मैट्रिक में कितने लड़के और लड़कियां हुए सफल

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Board 10th Result 2019 : जानें मैट्रिक में कितने लड़के और लड़कियां हुए सफल

बिहार बोर्ड ने आज मैट्रिक रिजल्ट 2019 जारी कर दिए हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन ने बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की मौजूदगी में मैट्रिक परिणाम जारी किए। बिहार बोर्ड इस बार फिर 12वीं की तरह सबसे पहले 10वीं का रिजल्ट जारी कर इतिहास बनाया है। 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2019) बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया गया है। स्टूडेंट्स इस वेबसाइट से ही अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इस बार बोर्ड रिजल्ट 80.73 फीसदी गया है, जो कि पिछले वर्षों के मुकाबले काफी बेहतर है। सिमुलतला विद्यालय के सावन राज भारती ने मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया है। आइए जानते हैं कि इस बार बिहार 10वीं के रिजल्ट में कितने लड़के और लड़कियां सफल हुए हैं।


बिहार बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारियों के मुताबिक इस बार कुल 6,83,990 छात्र और 6,36,046 छात्राएं सफल हुई हैं। जबकि इस बार परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों में कुल 8,08,736 छात्र और 8,26,334 छात्राएं थीं। हर वर्ष परीक्षा देने वाली लड़कियों की संख्या लड़कों के मुकाबले कम होती है, लेकिन इस बार अच्छे संकेत मिले हैं। इस बार कुल 16,60,609 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरे थे, जिसमें परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों की संख्या 16,35,070 थी। इनमें से कुल 13,20,036 विद्यार्थी सफल हुए और कुल 3,14,813 विद्यार्थी असफल हुए। लंबित परीक्षाफल की संख्या 179 है और कुल 221 विद्यार्थी परीक्षा से निष्कासित हुए।

उत्तीर्ण छात्रों में प्रथम श्रेणी में कुल 2,90,666 स्टूडेंट रहे, जिसमें से 1,82,210 छात्र और 1,08,456  छात्राएं हैं। वहीं द्वितीय श्रेणी में कुल 5,56,131 स्टूडेंट रहे, जिसमें से 2,89,316 छात्र और 2,66,815  छात्राएं हैं और तृतीय श्रेणी में कुल 4,54,450 स्टूडेंट रहे, जिसमें से 2,05,631 छात्र और 2,48,819  छात्राएं हैं। जबकि पास में कुल 18,789 स्टूडेंट रहे, जिसमें से 6,833 छात्र और 11,956 छात्राएं हैं।


BSEB Bihar Board 10th Matric result 2019: मैट्रिक का रिजल्ट घोषित, 80.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)