Bihar Board 12th Result 2019 : जानें इंटरमीडिएट टॉपर्स के बारे में

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Board 12th Result 2019 : जानें इंटरमीडिएट टॉपर्स के बारे में

इस बार बिहार बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा के तीनों संकायों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। पिछली बार से इस बार नतीजे बेहतर हुए हैं। इस बार 79.76 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में तेरह लाख 15 हजार छात्रों ने फॉर्म भरा था इसमें 79.6% छात्र पास हुए। आर्ट्स संकाय में कुल 77.53 %, कॉमर्स संकाय में 93.02% और साइंस में 81.20% छात्रों ने सफलता पाई है।

  • 12 अप्रैल तक स्क्रूटिनी के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
  • 3 अप्रैल से होगी स्क्रूटिनी
  • पेंडिंग रिजल्ट इस बार कम, हर बार 3000 के आसपास रहता था पेंडिंग रिजल्ट,  इस बार मात्र 174 रिजल्ट ही है पेंडिंग

कॉमर्स के 5 टॉपर 
पहले स्थान पर सत्यम कुमार (472) – एसकेआर कॉलेज, शेखपुरा
दूसरे स्थान पर सोनू कुमार (470) – कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस, पटना
तीसरे स्थान पर श्रेया कुमारी (469) – प्लस 2 प्रोजेक्ट बालिका हायर सकेंडेरी, पश्चिमी चंपारण
चौथे स्थान पर अंकिता कुमार (467)- प्लास 2 सिंगेश्वर सेमिनरी, पश्चिमी चंपारण
चौथे स्थान पर सुजीता सहानी (467)- कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस, पटना
पांचवें स्थान पर गरीमा कुमारी (466)- गुलाम मेमोरियल कॉलेज, बेतिया, पश्चिमी चंपारण
पांचवें स्थान पर शालिनी कुमार (466)- डॉ. एन. झा कॉलेज, दरभंगा,
पांचवें स्थान पर स्वाति कुमारी (466)- कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस, पटना


साइंस टॉपर्स-
रैंक 1- दो टॉपर हैं- रोहिणी प्रकाश (नालंदा) और पवन कुमार (अरवल)। दोनों ने 473 अंक प्राप्त किए हैं।
रैंक 2- दूसरे स्थान पर सत्यजीत सुमन (समस्तीकुमार) और सुभाकर कुमार (पश्चिम चंपारण) रहे। दोनों ने 472 अंक प्राप्त किए हैं।
रैंक 3- तीसरे स्थान पर मो अहमद रहे जो कटिहार से हैं।  उन्होंने 471 हासिल किए।
रैंक 4- अभिषेक कुमार (पश्चिमी चंपारण), गुलाम सरवार (भागलपुर) और केशव कुमार (सीतामणि)  चौथे स्थान पर रहे। तीनों ने 470 अंक हासिल किए।
रैंक 5- पांचवें स्थान पर प्रिंस कुमार रहे जो भागलपुर से हैं। उन्होंने 468 अंक हासिल किए।

आर्ट्स टॉपर्स-
पहले स्थान पर रोहिणी रानी और मनीष कुमार (गया) – 463 अंक दोनों के
दूसरे स्थान पर विकास कुमार और महनूर जहां         – 460 अंक दोनों
तीसरे स्थान पर हर्षिता कुमारी, निषिकांत झा- दोनों सिमुलतला से हैं- 458 अंक
चौथे स्थान पर श्रेया कुमारी (गया)- 457 अंक
पांचवें स्थान पर रोहित कुमार (सिमुलतला) और आनंद राज – दोनों के 456 अंक

  • इस परीक्षा में 13 लाख 15 हजार 382 छात्रों ने आर्ट्स, कॉमर्स और विज्ञान की परीक्षा दी थी जिसमें से एक लाख 19 हजार 795 छात्रों ने परीक्षा पास की है।
  • आर्ट्स, कॉमर्स और विज्ञान में एक डिवीजन पाने वाले 42,6915, सेंकेंड डिविजन 550844 और थर्ड डिविजन 42036 छात्रों ने हासिल की है।
  • इस साल कुल तीनों संकायों में कुल 1315382 छात्रों ने परीक्षा दी। जिसमें कला संकाय में कुल 556072 छात्रों में से 330305 छात्राएं सफल रहीं। वहीं 225767 छात्र भी उत्तीर्ण हुए। वहीं कॉमर्स संकाय में कुल 63570 में से 22019 छात्राएं सफल हुई। वहीं 41551 छात्र पास हुए। इसके अलावा साइंस संकाय में कुल 659013 में से 190144 छात्राएं और 468869 छात्रों ने बाजी मारी है।

    Bihar Board 12th Result 2019 : कॉमर्स और साइंस में लड़कों का दबदबा, आर्ट्स में लड़कियां रहीं आगे


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)