बिहार : इंटर में स्पॉट नामांकन के लिए BSEB ने दिया 5 सितंबर तक मौका

  • Follow Newsd Hindi On  
BSEB, Bihar Board 10th Result 2020: जानिए कब आएगा बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट, ये है लेटेस्ट अपडेट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने अभी तक इंटर में नामांकन नहीं ले पाये छात्रों के लिए एक और मौका दिया है। बोर्ड ने इंटर में नामांकन के लिए स्पॉट नामांकन की तिथि दोबारा जारी की है। बोर्ड ने कहा कि इंटर में नामांकन के लिए तिथि बढ़ाने का अनुरोध प्राप्त हुआ है। इस कारण छात्रों को दोबारा मौका दिया गया है। आवेदन बोर्ड की वेबसइट https://www.ofssbihar.in/Higher-Education/index.aspx पर जाकर किया जा सकता है।

2 से 5 सितंबर तक होगा स्पॉट दाखिला

उस स्पॉट नामांकन में राज्य के इंटर स्कूल और कॉलेजों में खाली बची सीटों पर स्पॉट दाखिला होगा। इसके लिए 2 से 5 सितंबर तक मौका दिया गया है। बिहार बोर्ड की ओर से नामांकन के लिए सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी और स्कूलों के प्राचार्यों को पत्र लिखा गया है।


7 सितंबर तक अपडेट होगा नामांकन लिस्ट

नामांकन के लिए कॉलेज द्वारा पोर्टल पर 7 सितंबर तक अपडेट किया जाएगा। स्पॉट नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थी जिस संस्थान के जिस संकाय में सीट खाली है, उस पर प्राचार्य से मिलकर अनुरोध करेंगे। इसके बाद प्राचार्य खाली सीटों पर विद्यार्थियों का नामांकन लेंगे।

बोर्ड ने यह भी कहा है कि प्रत्येक दिन नामांकन के बाद प्राचार्य कॉलेज पोर्टल पर नामांकन अपडेट करेंगे। सात सितंबर तक सभी छात्रों के नामांकन का डिटेल अपडेट करना अनिवार्य है। स्पॉट नामांकन की सारी प्रक्रिया पहले की तरह होगी।

पहले स्पॉट नामांकन के लिए 25 जुलाई तक था मौका

गौरतलब है कि बिहार बोर्ड ने स्पॉट नामांकन के लिए दूसरी बार तिथि जारी की है। इससे पहले बोर्ड की ओर से स्पॉट नामांकन के लिए 25 जुलाई तक आखिरी तिथि रखी गई थी। इसके बाद नामांकन बंद कर दिया गया था लेकिन अब खाली बची सीटों पर फिर से स्पॉट नामांकन लिया जाएगा। ऐसे में उन छात्रों को राहत मिलेगी जिनका नामांकन अभी तक नहीं हो पाया है।



बिहार में पान मसाला की खरीद-बिक्री पर सरकार ने लगाया प्रतिबंध, ये है वजह

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)