Bihar Board 12th Result 2019 : साइंस में दो छात्रों ने किया स्टेट टॉप, देखें टॉपर्स लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Board 12th Result 2019 : साइंस में दो छात्रों ने किया स्टेट टॉप, देखें टॉपर्स लिस्ट
Bihar Board 12th Result 2019: बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 का परिणाम जारी कर दिया। इस साल 12वीं कुल 79.76% छात्रों को सफलता मिली है। इस बार बिहार बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा के तीनों संकायों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। पिछली बार से इस बार नतीजे बेहतर हुए हैं। इस बार 79.76 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में 13 लाख 15 हजार छात्रों ने फॉर्म भरा था इसमें 79.6% छात्र पास हुए। आर्ट्स संकाय में कुल 77.53 %, कॉमर्स संकाय में 93.02% और साइंस में 81.20% छात्रों ने सफलता पाई है।

देखें टॉपर्स की लिस्ट-

साइंस टॉपर्स
पहले स्थान पर रोहिणी प्रकाश नालंदा और पवन कुमार (473)
दूसरे स्थान पर सत्यजीत सुमन और सुभाकर कुमार (472)
तीसरे स्थान पर मो अहमद दुर्गा प्रसाद (471)
कॉमर्स टॉपर 
पहले स्थान पर सत्यम कुमार (472)
दूसरे स्थान पर सोनू कुमार (470)
तीसरे स्थान पर श्रेया कुमारी (469)
आर्ट्स टॉपर्स
पहले स्थान पर रोहीणी रानी और मनीष कुमार (463)
दूसरे स्थान पर विकास कुमार और महनूर जहां (460)
तीसरे स्थान पर हर्षिता कुमारी, निषिकांत झा (458)

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)