बिहार: डिवाईडर से टकराकर बस में लगी आग, दर्जनों के हताहत होने की आशंका

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: डिवाईडर से टकराकर बस में लगी आग, दर्जनों के हताहत होने की आशंका

बिहार के पूर्णिया में एक बड़ा बस हादसा सामने आया है। मुजफ्फरपुर से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जा रही एक यात्री बस पूर्णिया बस स्टैंड के पास डिवाईडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सोमवार सुबह हुई इस दुर्घटना के बाद बस तेज आवाज के साथ धू-धूकर जल गई। दुर्घटना में कई यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। अभी तक जली बस से दो शव बरामद किए जा चुके हैं।

संबंधित पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब हादसा हुआ तब बस में ज्यादातर यात्री सो रहे थे। स्लीपर बस होने के कारण कई यात्री ऊपर के बर्थ पर सो रहे थे। ऊपर बर्थ पर सो रहे कई यात्री बस से नहीं निकल पाए और उनकी मौत हो गई। कई यात्री शीशा तोड़कर बस से निकल पाए।


दो दर्जन यात्री झुलसे, दो शव बरामद

मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही ‘न्याय ट्रैवल्स’ की बस पूर्णिया बस  स्टैंड के पास डिवाइडर से टकराने के कारण दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्‍त बस में करीब 50 यात्री सवार थे। उनमें दो दर्जन यात्री झुलस गए। इनमें कई लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मरने वालों में दो के बुरी तरह झुलसे शव बरामद किए जा चुके हैं। दुर्घटना में घायल यात्रियों का इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल में चल रहा है। घायलों में कई की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

हादसे के तुंरत बाद मौके पर पहुंचे बचावकर्मियों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। हादसे की जानकारी मिलते ही एसपी मौके पर पहुंच गए। एसपी के साथ डीएम ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)