बिहार: सारण से राजद उम्मीदवार चंद्रिका राय ने कहा, तेजप्रताप नहीं लड़ेंगें मेरे खिलाफ चुनाव

  • Follow Newsd Hindi On  

बिहार में आज महागठबंधन ने सीटों का ऐलान कर दिया, साथ ही साथ उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा कर दी गई। मगर उम्मीदवारों के ऐलान के बाद विवाद भी उत्पन्न हो गया। दरअसल सीट बंटवारे में सारण से राजद के चंद्रिका राय को टिकट दिया गया है। बता दें के चंद्रिका राय लालू यादव के समधी हैं और लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के ससुर हैं। इस बीच ऐसी खबरें आईं के अपने ससुर को टिकट दिए जाने से तेजप्रताप नाराज हैं और वो खुद उनके खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेंगें।

गौरतलब है के तेजप्रताप की शादी चंद्रीका राय की बेटी ऐशवर्या से हुई है, मगर बीच में इस रिश्ते में खटास आ गई। इस बीच तेजप्रताप भी राजद में अपनी घटती भूमिका को देख नाराज चल रहे थे। इसी का नतीजा था के तेजप्रताप ने अपने समधि के खिलाफ चुनाव लड़ने का मन बना लिया।


तेजप्रताप के चुनाव लड़ने वाली बात पर चंद्रिका राय ने कहा के यह सच है के हमारे बीच तल्खी बढ़ी है मगर वो हमारा पारिवारिक मसला है और उसे हम हल कर रहे हैं। मगर राजद में कोई भी फैसला सामूहिक रुप से लिया जाता है। ऐसे में तेजप्रताप का सारण सीट से चुनाव लड़ना महज एक अफवाह है और कुछ नहीं।

 


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)