बिहार: आरा में अपराधियों ने दिनदहाड़े ग्रामीण बैंक से 55 लाख लूटे

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: आरा में अपराधियों ने दिनदहाड़े ग्रामीण बैंक से 55 लाख लूटे

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। यहां तक की आमतौर पर सुरक्षित माने जाने वाले जिला मुख्यालय का बुरा हाल है। बिहार के भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में सोमवार दोपहर को अपराधियों ने बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने नवादा इलाके में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 55 लाख रुपए लूट लिए।

जानकारी के मुताबिक, लूट की वारदात में 7-8 अपराधी शामिल थे। पांच अपराधी बैंक के अंदर घुसे और बाकी बाहर रहे। बैंक में घुसे अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंककर्मियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया। इस दौरान विरोध करने पर लुटेरों ने ग्राहकों के साथ मारपीट की। राइफल की बट से लोगों को मारा। अपराधियों ने बैंक मैनेजर को भी पीटा। बैंक मैनेजर के सिर में चोट आई है।


लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी समेत वरीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। हाल के दिनों में आरा में बैंक लूट की ये सबसे बड़ी घटना है। पुलिस फिलहाल मामले की पड़ताल में जुटी है और इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)