दरभंगा: सुरक्षित है ‘साइकिल गर्ल’ ज्योति, हत्या की अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ केस दर्ज, SHO सस्पेंड

  • Follow Newsd Hindi On  
दरभंगा: सुरक्षित है 'साइकिल गर्ल' ज्योति, हत्या की अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ केस दर्ज, थानाध्यक्ष सस्पेंड

लॉकडाउन के दौरान अपने बीमार पिता को साइकिल से हरियाणा के गुरुग्राम से 1,200 किलोमीटर दूर दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र स्थित अपने घर लाने वाली ‘साइकिल गर्ल’ ज्योति पासवान (Jyoti Paswan) फिर से सुर्खियों में है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में दावा किया जा रहा है कि बिहार के दरभंगा में ज्योति का बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई है। अब ज्योति पासवान की हत्या की अफवाह फैलाने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके साथ ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में पतोर सहायक थाना के अध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है।

बगीचे से मिला था लड़की का शव

वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जिले के पतोर सहायक थाना क्षेत्र के पतोर गांव में पिछले बुधवार को बागीचे से एक लड़की का शव बरामद किया गया था, जिसकी पहचान ज्योति पासवान के रूप में की गई। कुछ लोगों ने मृत ज्योति पासवान को साइकिल गर्ल ज्योति मानकर अफवाह फैला दी।


सोशल मीडिया पर फैली अफवाह

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में लोगों ने दावा किया कि ज्योति एक पड़ोसी के बाग से आम चुनने गई थी, लेकिन वहां बच्ची का गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गई। ट्विटर और फेसबुक पर ये तस्वीरें तेजी से वायरल हुई और लोगों ने भी तस्वीरों पर विश्वास कर उन्हें अपने सोशल मीडिया से शेयर करना शुरू कर दिया। अब कमतौल थाना में साइकिल गर्ल ज्योति के पिता मोहन पासवान की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फेसबुक पर हत्या की अफवाह फैलाने वाला पोस्ट अपलोड करने वाले शाहीन स्वैगर ‘पॉलिटिकल पोपट’ के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया। अदालत से आदेश मिलने के बाद उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वार्थी तत्वों द्वारा अफवाह फैलाकर सामाजिक सद्भभाव बिगाड़ने का प्रयास निंदनीय है।

नहीं हुई बलात्कार की पुष्टि

अधिकारी ने बताया कि मृत ज्योति के पिता के आवेदन पर पतोर सहायक थाने में एक मामला दर्ज किया गया था। इस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त अर्जुन मिश्रा की गिरफ्तारी नहीं कर पाने के कारण पतोर के थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र मंडल को निलंबित कर दिया गया है। हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। जबकि एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी भी जल्द हो जाएगी। इसके लिए पुलिस की टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बिजली के करंट को मौत का कारण बताया गया है। मृतका के साथ बलात्कार के आरोप की पुष्टि नहीं हुई है।



पिता को साइकिल पर बिठाकर बिहार लाने वाली बेटी ज्योति की मदद के लिए उठे हाथ

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)