Bihar Diwas 2021: बिहार दिवस पर भेजें ये खास मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज

  • Follow Newsd Hindi On  

Bihar Diwas 2021: आज बिहार को अलग हुए पूरे 106 साल हो गये हैं. लोग उत्साह और जोश में डूबे हैं। ब्रिटिश शासन में बिहार बंगाल प्रांत का हिस्सा था, जिसके शासन की बागडोर कलकत्ता में थी। हालांकि इस दौरान पूरी तरह से बंगाल का दबदबा रहा लेकिन इसके बावजूद बिहार से कुछ ऐसे नाम निकले, जिन्होंने राज्य और देश के गौरव के रूप में अपनी पहचान बनाई।
1912 में बंगाल प्रांत से अलग होने के बाद बिहार और उड़ीसा एक समवेत राज्य बन गए, जिसके बाद भारतीय सरकार के अधिनियम, 1935 के तहत बिहार और उड़ीसा को अलग-अलग राज्य बना दिया गया।

बिहार के स्थापना दिवस पर सभी बिहारी भाई-बहन एक दूसरे को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दें रहे है। बिहार के सीएम और प्रधानमंत्री जी ने भी बिहारी दिवस के मौके पर सभी को हार्दिक बधाई दी। बिहार दिवस के अवसर पर प्रदेश में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।


बिहार राज्य ने देश को कई राजनेता, अभिनेता, और अफसर देश को दिए है। बिहार दिवस मैसेज, एसएमएस, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज की कलेक्शन यहाँ इस आर्टिकल में पेश कर रहे है। जिनकी मदद से आप अपने बिहारी भाइयों को बिहार दिवस 2021 की शुभकामनाएं भेज सकते है।

बिहार दिवस पर भेजें ये खास संदेश-

  • जहवाँ के लड़कन न माने हार।।
    वही तो है अपना बिहार।।।

 

  • ऐ बिहार, तू बेमिसाल
    तुझ से हैं हम तुझमें मगन!
    हरियाली तेरे कदम चूमती, बहती पावन पवित्र गंगा, सीमा पर तुझको घेरे है
    अवध झारखंड और बंगा, देकर कुर्बानी प्राणों की,
    सचिवालय पर लहरा दिया तिरंगा
    आओ संभालें इसका चैन औ’ अमन
    शत शत नमन तुझे शत शत नमन| हार्दिक शुभकामनाएं. #BiharDiwas

विश्व को लोकतंत्र की राह दिखाने वाले ज्ञान व संस्कृति की भूमी बिहार की समस्त जनता को बिहार दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ!


#BiharDiwas

बुद्ध,सम्राट अशोक,महावीर,गुरु गोविंद सिंह,वीर कुंवर सिंह,रेणु,दिनकर,डॉ राजेंद्र प्रसाद,विद्यापति,भिखारी ठाकुर,नालंदा विश्वविद्यालय जैसे अनगिनत महापुरुषों/स्थलों से जाना जाने वाला बिहार, हां ये है मेरा बिहार।
बिहार दिवस की बधाइयाँ
#BiharDiwas

विश्व को प्रथम लोकतंत्र, अहिंसा, सदभाव, करूणा व प्रेम का सन्देश देने वाली ज्ञान एवं संघर्ष की भूमि बिहार के स्थापना दिवस पर आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

#BiharDiwas

ज्ञान, स्वाभिमान और परिश्रम की भूमि बिहार प्रदेश के सभी वासियों को #BiharDiwas की हार्दिक शुभकामनाएं। अपने गौरवशाली इतिहास से बिहार न सिर्फ देश के प्रमुख राजनीतिक और सांस्कृतिक केंद्रों में से एक रहा बल्कि भारतवर्ष के विकास और निर्माण में भी बिहार का अद्वितीय योगदान रहा है।
#BiharDiwas

हम हैं बिहारी सारे जग में हम भारत की शान मेहनत अपना दीन धरम मेहनत है ईमान बिहार दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए जय बिहार

#BiharDiwas

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)