Bihar Election 2020: बीजेपी की चेतावनी के बावजूद नए पोस्टर में पीएम मोदी के साथ दिखे चिराग पासवान

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Polls 2020: नीतीश कुमार ने अपने आखिरी चुनाव का किया ऐलान तो चिराग ने कहा - फिर हिसाब किससे लेंगे हम लोग?

बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar Election 2020) के तरीख की घोषणा हो चुकी है। पार्टीयों ने सीटों का बटवारा भी शुरु कर दिया है। बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) ने भी सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया है। बीजेपी-जेडीयू के एनडीए में पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की पार्टी हम और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी भी हिस्सेदार हैं।

सीटों को लेकर मतभेद के लिए लोजपा (LJP) एनडीए (NDA) से बाहर जा चुकी है। इस मतभेद में बड़ी बात ये है कि चिराग पासवान (Chirag Paswan) खुद को बीजेपी का करीबी भी बता रहे हैं। सरकार के गठन की स्थिति में चिराग बीजेपी को समर्थन देने के दावे कर रहे हैं। जबकि बीजेपी ने अपनी तरफ से साफ कर दिया है कि एनडीए के अलावा कोई भी पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल चुनाव प्रचार में नहीं करेगी।


बीजेपी ने इसपर कहा है कि “एनडीए के अलावा कोई अन्य पीएम मोदी के नाम और तस्वीर का इस्तेमाल करेगा तो उस पर एफआईआर कराई जाएगी।” लेकिन बीजेपी की सख्ती का लोजपा पर असर नहीं दिख रहा है। पीएम मोदी के नाम का इस्तेमाल लोजपा लगातार कर रही है।

सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है जिसपर लिखा है‘हम बिहार देखेंगे, मोदी जी हिन्दुस्तान देखेंगे’ इसमें चिराग पासवान और रामविलास पासवान के साथ पीएम मोदी की तस्वीर नजर आ रही है। इन सब के बीच खास बात यह कि चिराग एनडीए से अलग हैं और बीजेपी के साथ सरकार भी बनाना चाहते हैं।

लोजपा ने बुधवार को 29 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। इस लिस्ट में बीजेपी के चार बड़े नेता भी शामिल हैं। लिस्ट में बीजेपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, नोखा के पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया, पालीगंज की पूर्व विधायक डॉ. ऊषा विद्यार्थी और झाझा से विधायक डॉ. रवींद्र यादव का नाम शामिल है। लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान का कहना है कि ‘प्रधानमंत्री देश के हैं और वो हमारे भी नेता हैं।’दूसरी तरफ बीजेपी इस बात पर मुकदमा दर्ज कराने के मूड में है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)