Bihar Election Result 2020: जानें कौन हैं तारकिशोर प्रसाद जिन्हें चुना गया BJP विधानमंडल दल का नेता

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Election Result 2020: जानें कौन हैं तारकिशोर प्रसाद जिन्हें चुना गया BJP विधानमंडल दल का नेता

Bihar Election Result 2020: बिहार चुनाव के बाद अब सरकार की गठन पर चर्चा चल रही है। रविवार के दिन पटना में मुख्यमंत्री आवास पर एनडीए (NDA) की बैठक में नीतीश को विधायक दल का नेता चुना गया है। वहीं, बीजेपी (BJP) के तारकिशोर प्रसाद को विधानमंडल दल का नेता चुना गया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जो कि एनडीए की बैठक में पर्यवेक्षक बन कर आए थे, केंद्रीय तारकिशोर प्रसाद के नाम का ऐलान किया और उप नेता के तौर पर रेणु देवी का नाम सामने आया है।

कौन हैं तारकिशोर प्रसाद?


बिहार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता तारकिशोर प्रसाद कटिहार से बीजेपी के विधायक हैं। 64 वर्षीय तारकिशोर प्रसाद आरजेडी के डॉ राम प्रकाश महतो को हराकर कटिहार सीट से लगातार चौथी बार विधायक चुने गए हैं। साल 2015 में लालू और नीतीश की मजबूत जोड़ी के बावजूद भी तार किशोर प्रसाद कटिहार सीट से जीत हासिल करने में सफल रहे थे। इस साल के चुनाव में आरजेडी प्रत्याशी तो पिछले चुनाव में इन्होंने जेडीयू प्रत्याशी को मात दी थी।

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 मे नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे के मुताबिक, तारकिशोर प्रसाद करोड़पति हैं। चुनाव आयोग को दी गई जानकारी का मानें तो, उनका व्यवसाय व्यापार और कृषि है। तारकिशोर प्रसाद की कुल घोषित संपत्ति 1.9 करोड़ रुपये है, जिसमें 49.4 लाख रुपये चल संपत्ति है और 1.4 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। तारकिशोर प्रसाद कुल घोषित आय 3.7 लाख है, जिसमें 3.7 लाख रुपये उनकी व्यक्तिगत आय है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)