Bihar Election Exit Polls 2020: बिहार विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल के नतीजे आज, जानें कब और कहां कैसे देखें

  • Follow Newsd Hindi On  
bihar-exit-polls-2020-live-streaming-when-where-to-watch-post-poll-predictions-on-winner

Bihar election Exit Polls 2020: आज शाम बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए जाएंगे। सर्वे एजेंसी और न्‍यूज चैनलों के आंकड़े यहां डीटेल में जारी किए जाने हैं। हालांकि हम किसी भी तरह के पूर्वानुमान की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करते। अक्सर एग्जिट पोल कई बार सही नहीं होते।

आज अंतिम चरण का मतदान समाप्त हो जाने के बाद एग्जिट पोल जारी होंगे। अमूमन एग्जिट पोल आज तक, एबीपी न्यूज, रिपब्लिक भारत, इंडिया टीवी और न्यूज 24 चैनल जारी करते रहे हैं। ये सभी न्यूज चैनल सर्वे एजेंसियों के साथ मिलकर आंकड़े दिखाते हैं। इन एग्जिट पोल में मतदाताओं की संख्‍या के आधार पर सैंपलिंग की जाती है।


शाम 6 बजे से बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। इस बार आज तक (AAJ TAK exit poll) , एबीपी न्यूज (ABP exit poll) , रिपब्लिक भारत (Republic Bharat exit poll), इंडिया टीवी (India tv Exit poll) और न्यूज 24 का (News 24 Exit poll), न्यूज नेशन का एग्जिट पोल (News nation Exit poll) जारी हो सकता है।

इन तमाम चैनलों के एग्जिट पोल को देखकर आप बिहार विधानसभा चुनाव के आगामी रिजल्ट के बारे में अनुमान लगा सकते हैं। एग्जिट पोल (Bihar election Exit poll) के जरिए ये अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बार जनता ने किस पर भरोसा जताया है। ये अलग बात है कि एग्जिट पोल के नतीजे जरूरी हो ऐसा जरूरी नहीं।

दरअसल कई बार एग्जिट पोल सही भी होते हैं तो कई बार गलत भी साबित होते रहे हैं। इसलिए न्यूजडी अपने पाठकों से अपील करता है कि वह एग्जिट पोल को केवल एक अनुमान के रूप में समझें। 10 नवंबर को वोटों की गिणती होने के बाद ही बिहार चुनाव के फाइनल नतीजे घोषित किए जाएंगे।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)