Bihar: पूर्व शिक्षा मंत्री और JDU नेता मेवालाल चौधरी की कोरोना से मौत, राजनीति जगत में शोक की लहर

  • Follow Newsd Hindi On  

Bihar: बिहार (Bihar) में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच कोरोना से जेडीयू विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री डॉक्टर मेवालाल चौधरी का निधन (Doctor Mewalal Chaudhary Death) हो गया है। कोरोना संक्रमित होने के बाद से जेडीयू विधायक (JDU MLA) पारस हॉस्पिटल में भर्ती थे । कुछ दिन पहले जेडीयू के तारापुर से विधायक मेवालाल चौधरी का कोरोना से संक्रमित हो चुके थे, सांस लेने में उन्हें समस्या हो रही थी, जिसके बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार सुबह 4:30 पर उन्होंने अंतिम सांस ली। वह 65 साल के थे।

मेवालाल चौधरी तारापुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार विधायक रहे। 2020 कि विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें शिक्षा मंत्री के पद की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। मेवालाल चौधरी भागलपुर के सबौर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे। कुलपति रहते हुए उन पर नियुक्ति घोटाले का आरोप लगा था। 2 वर्ष पहले उनकी पत्नी व तारापुर की पूर्व विधायक नीता चौधरी की झुलसने से मौत हो गई थी।


बिहार में बढ़ा कोरोना का कहर

बता दें कि बिहार में भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बिहार में रविवार को 8,690 कोरोना के नए मामले सामने आए, जबकि वायरस की वजह से 27 लोगों की मौत हो गई। कोरोना के कारण अब तक प्रदेश में 1,749 लोगों की मौत हो चुकी है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)