बिहार: गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का निधन, लंबे समय से थे बीमार

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का निधन, लंबे समय से थे बीमार

महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का आज सुबह निधन हो गया। बताया जा रहा है कि आज उनकी तबियत खराब होने लगी, जिसके बाद तत्काल परिजन पटना स्थित पीएमसीएच अस्पताल (PMCH hospital) लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वशिष्ठ नारायण सिंह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। मूल रूप से भोजपुर जिले के बसंतपुर के रहने वाले वशिष्ठ नारायण सिंह अपने छोटे भाई के आवास पर पटना में रहते थे। उन्हें पिछले कई वर्षों से सिज़ोफ्रेनिया की बीमारी थी।


छठी क्लास में नेतरहाट के एक स्कूल में कदम रखा, तो फिर पलट कर नहीं देखा एक गरीब घर का लड़का हर क्लास में कामयाबी की नई इबारत लिख रहा था। वे पटना साइंस कॉलेज में पढ़ रहे थे कि तभी किस्मत चमकी और कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जॉन कैली की नजर उन पर पड़ी जिसके बाद वशिष्ठ नारायण 1965 में अमेरिका चले गए और वहीं से 1969 में उन्होंने PHD की थी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)