बिहार: नीतीश करेंगे मंत्रिमंडल का विस्तार, जानिए कौन-कौन बन सकते हैं मंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  
मुजफ्फरपुर में नीतीश कुमार का विरोध, गाड़ी पर फेंकी गई स्याही, दिखाए गए काले झंडे

बिहार सरकार में शामिल कई मंत्री लोकसभा चुनाव में जीतकर सांसद बन गए हैं। जिससे राज्य सरकार में मंत्रियों के पद खाली हो गए हैं। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार रविवार को बिहार सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राजभवन जाकर राज्यपाल लालजी टंडन से इसी सिलसिले में मुलाकात की है।

ये बन सकते हैं मंत्री

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नीतीश सरकार में जिन नेताओं को मंत्री पद मिल सकता है उसमें नीरज कुमार, रंजु गीता, अशोक चौधरी और ललन पासवान के नाम शामिल हैं।


ये मंत्री बने हैं सांसद

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद बिहार सरकार में मंत्री रहे राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, पशुपति कुमार पारस और दिनेश चंद्र यादव अब सांसद बन गए हैं। बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 39 पर एनडीए (NDA) की जीत हुई। हालाँकि, केंद्र के मोदी मंत्रिमंडल में जदयू को पर्याप्त भागीदारी नहीं मिलने के कारण पार्टी सरकार में शामिल नहीं हुई और नीतीश की नाराजगी की खबरें भी लगातार आ रही हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)