Chhath Puja 2019: बिहार में लॉन्च हुआ छठ पूजा के लिए मोबाइल ऐप, मिलेगी सारी जानकारी

  • Follow Newsd Hindi On  
Chhath Puja 2019: बिहार में लॉन्च हुआ छठ पूजा के लिए मोबाइल ऐप, मिलेगी सारी जानकारी

बिहार में छठ महापर्व की तैयारियां जोरों पर हैं। लोगों की सुविधा के लिए पटना जिला प्रशासन ने छठ के मौके पर ‘Chhath Puja Patna’ नामक खास मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से स्थानीय लोग छठ पूजा से जुड़ी हर जानकारी बस एक क्लिक पर हासिल कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से स्‍थानीय लोग पटना में छठ कार्यक्रमों के बारे में जान सकेंगे। यहां तक कि उन्‍हें घाटों तक पहुंचने में भी मदद मिलेगी, जहां वे छठ से जुड़े अनुष्‍ठान कर सकें।

ऐसे इंस्टॉल कर सकते हैं ऐप

छठ पूजा से संबंधित यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर “Chhath Puja Patna” के नाम से उपलब्ध है। 12 MB का यह ऐप पटना जिला प्रशासन का आधिकारिक ऐप है। इसे अबतक 5 हजार से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं।


2 भाषाओं में मिलेगी जानकारी

ऐप खोलते ही भाषा चुनने (हिंदी-अग्रेजी) का विकल्प मिलेगा। इसके बाद डिटेल्स से संबंधित पूरी लिस्ट सामने आ जाती है। इसमें छठ पूजा, पूजा एडमिन, घाट इंचार्ज, घाट जाने का रास्ता, खतरनाक घाट, सहित 16 प्रकार की सुविधा उपलब्ध है।

31 अक्‍टूबर को होगी शुरुआत

कार्तिक शुक्ल षष्ठी से शुरू होने वाले 4 दिनों तक चलने वाले इस पर्व को छठ पूजा, डाला छठ, छठी माई, छठ, छठ माई पूजा, सूर्य षष्ठी पूजा आदि कई नामों से जाना जाता है। इसकी शुरुआत 31 अक्‍टूबर को नहाय खाय के साथ होगी। मान्यता है कि इस दिन व्रती स्नान आदि कर नए वस्त्र धारण करते हैं और शाकाहारी भोजन लेते हैं। व्रती के भोजन करने के पश्चात ही घर के दूसरे सदस्य भोजन करते हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)