VIDEO: पहचान नहीं पाया तो पुलिसकर्मी पर भड़के बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, कहा- इसे सस्पेंड करवाइए

  • Follow Newsd Hindi On  
VIDEO: पहचान नहीं पाया तो पुलिसकर्मी पर भड़के बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, कहा- इसे सस्पेंड करवाइए

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता मंगल पांडेय (Mangal Pandey) एक पुलिस अधिकारी पर इस तरह भड़क गए कि उसे सस्पेंड करने को कह डाला। मंगल पांडे शुक्रवार को सीवान में एक अस्पताल के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान वह सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी पर सिर्फ इसलिए भड़क गए क्योंकि वह उन्हें पहचान नहीं पाया। घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे एक पुलिस वाले को सस्पेंड करने के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब मंगल पांडे मंच पर जाने के लिए बढ़ रहे होते हैं तब पुलिस वाला एक मंत्री को रोकता है। इस बात से मंत्री जी गुस्से से आग-बबूला हो जाते हैं और रुक जाते हैं। मंगल पांडेय कहते हैं, ‘पागल है क्या? काहे ऐसे लोगों को खड़ा करते हैं आपलोग, जो मंत्री को नहीं पहचानता हो। प्रभारी मंत्री को रोक रहा है। इसको सस्पेंड करवाइए।’



जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान समते राज्य सरकार के कई मंत्री भी पहुंचे थे। इस कारण वहां पर सुरक्षा कड़ी थी। जिस पुलिस वाले पर मंत्री मंगल पांडे भड़कते हुए दिख रहे हैं, उसे समारोह में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए तैनात किया गया था। मंगल पांडे भी सीवान जिले के ही रहने वाले हैं। अपने जिले की पुलिस पर इस कदर भड़कते हुए देख वहां मौजूद लोग हैरत में पड़ गए।

आरजेडी ने साधा निशाना

राष्ट्रीय जनता दल ने इस मामले में मंगल पांडे पर निशाना साधा है। आरजेडी ने ट्विटर पर लिखा, “बिहार के अमंगलकारी स्वास्थ्य मंत्री की धौंस देखिए। नहीं पहचानने पर पुलिस अधिकारी को सस्पेंड करने की धमकी दे रहा है। जनता के बीच रहेंगे तब ना कोई पहचानेगा? चमकी बुखार में ये स्कोर पूछ रहे थे। जलजमाव में ग़ायब थे। बेटा एक दवा कंपनी के प्रायोजन से गोवा में रंगरेलियाँ मनाता पकड़ा गया।”

बता दें कि मंगल पांडे 2013-17 तक बिहार बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वर्तमान में वे बिहार के स्वास्थ्य मंत्री हैं और इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के प्रभारी भी हैं।


‘लालटेन’ अब पटना संग्रहालय में ही दिखेगा : मंगल पांडेय

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)