बिहार: जदयू के ‘ठीके तो है नीतीश कुमार’ पर राजद का पलटवार, जारी किया पोस्टर

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: जदयू के 'ठीके तो है नीतीश कुमार' पर राजद का पलटवार, जारी किया पोस्टर

बिहार की राजनीति में अभी पोस्टर वार का दौर चल रहा है। जनता दल (यूनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) एक दूसरे को पोस्टर के माध्यम से जवाब दे रहे हैं। गौरतलब है कि बिहार में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। JDU ने अपने चुनाव तैयारी की शुरुआत करते हुए सोमवार को अपना पोस्टर जारी किया था। पलटवार करते हुए राजद ने मंगलवार को अपना जवाबी पोस्टर जारी किया। पटना में सामने आए राजद के इस पोस्टर में ‘क्यों ना करें विचार, बिहार जो है बिमार’ के जरिए नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की गई है। इससे पहले सोमवार को जदयू ने CM नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ ‘क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार’ का चुनावी पोस्टर जारी किया।

राजद के पोस्टर में बिहार का मानचित्र है जिसमें नीतीश सरकार की असफलताओं से जुड़े अलग-अलग सवालों का जिक्र किया गया है।पोस्टर में चमकी बुखार, सुखाड़, डकैती, लूट, अपहरण, हत्या, बाढ़ का जिक्र करते हुए नीतीश सरकार की नीतियों एवं प्रशासन पर सवाल उठाए गए हैं।


गौरतलब है की 2015 के विधानसभा चुनाव में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोरी द्वारा तैयार किया गया जद-यू का नारा ‘बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार हैं’ काफी लोकप्रिय हुआ था। पिछला विधानसभा चुनाव जद-यू और राजद ने मिलकर लड़ा था और नीतीश मुख्यमंत्री बने थे लेकिन इस बार चुनाव में जद-यू और राजद दोनों पार्टियां आमने-सामने होंगी।


बिहार : नए नारे के साथ जद(यू) ने फूंका चुनावी बिगुल


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)