बिहार के इस जिले में इतनी बारिश हुई कि धारा 144 लागू करनी पड़ी है

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार के इस जिले में इतनी बारिश हुई कि धारा 144 लागू करनी पड़ी है

बिहार में पिछले कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की आशंका जताई है। पूर्वी चंपारण में लगातार हो रही बारिश के चलते जिले में बाढ़ की संभावना इस बार भी बढ़ गई है। भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है।

बता दें, पिछले आठ जुलाई से जिले में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। लेकिन गुरुवार तड़के से यहाँ लगातार झमाझम बारिश हो रही है, जिसके कारण जिले में बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं। जिले में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। खेत-मैदान पानी से लबालब भरे पड़े हैं।


बिहार : भागलपुर जेल में बनी कैदियों की आर्केस्ट्रा टीम

जिले से होकर गुजरने वाली अधिकतर नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है तो वहीं, नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में भी लगातार बारिश हो रही है और पानी छोड़े जाने की वजह से इस जिले में बाढ़ की आशंका मजबूत हो गई है। एहतियात के तौर पर जिलाधिकारी ने जिले में धारा 144 लागू करने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी के आदेशानुसार, 13 जुलाई तक जिले के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

बिहार के गया में ‘अज्ञात’ बीमारी से 8 बच्चों की मौत, चमकी बुखार की आशंका


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 13 जुलाई तक जिले में भारी बारिश हो सकती है। बारिश से शहरी क्षेत्र में भी जल जमाव की स्थिति हो गयी है। शहर के मुख्य सड़कों पर भी पानी बह रहा है। तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने के कारण बिजली की भी समस्या बनी हई है। शहर में लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

गौरतलब है कि पिछले महीने भीषण गर्मी और लू की वजह से भी राज्य के कई जिलों में प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू की गयी थी। लू की वजह से दर्जनों लोग मौत का शिकार बन गए थे।


बिहार : जद (यू) नेता की थाने में मौत के बाद हंगामा, 2 पुलिसकर्मी निलंबित

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)