बिहार STET 2019: शिक्षक पात्रता परीक्षा की घोषणा, 9 सितंबर से आवेदन, 7 नवंबर को एग्जाम

  • Follow Newsd Hindi On  
Recruitment of 20 thousand TGT PGT teachers in UP soon see the remaining details here

Bihar STET Exam 2019: बिहार बोर्ड ने आज राज्य में शिक्षक भर्ती पर बड़ा ऐलान किया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET 2019) के आयोजन की घोषणा की। बिहार बोर्ड 7 नवंबर को STET परीक्षा का आयोजन करेगा। जिसके तहत 37,335 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। अभ्यर्थी 9 सितंबर से 18 सितंबर तक बोर्ड की वेबसाइट www.bsebstet2019.in पर आवेदन कर सकते हैं।

माध्यमिक विद्यालयों में 25,270 भर्ती

माध्यमिक विद्यालयों ( कक्षा 9-10) के शिक्षकों के कुल 25,270 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें अंग्रेजी के लिए 5054, गणित के 5054, विज्ञान के लिए भी 5054 और सामाजिक विज्ञान के लिए भी 5054 पदों के लिए आवेदन लिए जाएंगे। वहीं हिंदी के लिए 3000, संस्कृत के लिए 1054 और उर्दू के लिए 1000 पदों के लिए आवेदन लिए जाएंगे।


उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 12,065 भर्ती

इसके अलावा उच्च माध्यमिक (कक्षा 11-12) के लिए 12065 रिक्तियां जारी की गई है। जिसके तहत अंग्रेजी के लिए कुल 2125, गणित के लिए 2104, भौतिकी के लिए 2384, रसायन शास्त्र के लिए 2221, प्राणिशास्त्र के लिए 723, वनस्पति विज्ञान के लिए 835 और कम्प्यूटर साइंस के लिए 1673 पदों के लिए आवेदन लिए जाएंगे।

150 अंकों की होगी परीक्षा

परीक्षा 150 अंको का होगा। 100 अंक विषय से आधारित होंगे जबकि 50 अंक कला खेलकूद से होगा। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि B.Ed पास कर चुके छात्र ही इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उम्र-सीमा

विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग आयु सीमा का निर्धारण किया गया है, जिसमें सामान्य वर्ग के पुरुषों के लिए 37 वर्ष, सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए उम्र सीमा 40 वर्ष है। वहीं पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के लिए पुरुष और महिला दोनों के लिए उम्र सीमा 40 वर्ष रखी गई है।


कट ऑफ

सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 50 अंक कट ऑफ होगा तो वहीं, एससी-एसटी और दिव्यांग के लिए कट ऑफ 45 होगा।


NTA Exams 2019-2020: जारी हुआ UGC NET/JEE Main/NEET/GMAT/CPAT सहित अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)