बिहार: तेजस्वी का ऐलान- कन्हैया और पप्पू मंजूर, नीतीश-भाजपा के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई

  • Follow Newsd Hindi On  
राजद विधायकों को तेजस्वी का पत्र- कोरोनावायरस से लड़ने में करें सहयोग

बिहार में लालू प्रसाद के बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। बुधवार को तेजस्वी ने एक कार्यक्रम में यह साफ किया कि वह किसी भी हालत में जदयू और भाजपा के साथ किसी किस्म के गठबंधन में नहीं जाएंगे।

पटना के अपने सरकारी आवास एक पोलो रोड में आयोजित राजद अल्संख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में तेजस्वी ने कहा कि मैं लालू यादव का बेटा हूं, मेरे शरीर में लालू प्रसाद का खून है। मैं भी पिता की तरह मनुवादी या साम्प्रदायिक शक्ति से कोई समझौता नहीं कर सकता। जनादेश न मानने वालों के भी मैं कभी नहीं जा सकता। मुझे कन्हैया और पप्पू यादव मंजूर हैं, लेकिन नीतीश कुमार और भाजपा कतई मंजूर नहीं।


उन्होंने कहा कि अगर पप्पू यादव और कन्हैया महागठबंधन में आना चाहते हैं तो विचार किया जाएगा। मीडिया को दिए बयान में तेजस्वी ने कहा कि कि नीतीश कुमार को लेकर राजद में नाराजगी है। राजद के लोग नहीं चाहते कि नीतीश महागठबंधन में आएं।

मनुवादी तोकतों से समझौता नहीं करेगा राजद

तेजस्वी ने कहा कि लालू प्रसाद की तरह मैं भी मनुवादी ताकतों से समझौता नहीं करूंगा। समाज में जहर घोला जा रहा है। हमें मिलजुल कर ऐसी घटनाओं को रोकना है। इसके लिए संगठन को मजबूत करना होगा। उन्होंने फिर दोहराया कि राजद में हर तबके, संप्रदाय और जाति को तरजीह दी जाएगी।

तेजस्वी ने कहा कि असल मुद्दे से लोगों को भटकाया जा रहा है। बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई और मंदी पर चर्चा न करके हिंदू-मुस्लिम, पाकिस्तान और कश्मीर पर चर्चा की जा रही है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)