बिजनेस माहौल में सुधार करना जारी रखेगा चीन

  • Follow Newsd Hindi On  

 बीजिंग, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)| चीनी बिजनेस माहौल सुधार सम्मेलन 28 अक्टूबर को पेइचिंग में आयोजित हुआ।

 चीनी राष्ट्रीय विकास व रूपांतर आयोग के उपाध्यक्ष लीन न्येन श्यू ने कहा कि चीन रूपांतर, प्रबंधन और सेवा को गहन रूप से चलाएगा और बिजनेस माहौल में सुधार जारी रखेगा। विश्व बैंक द्वारा जारी ‘2020 व्यावसायिक पर्यावरण रिपोर्ट’ के अनुसार, चीन पिछले साल के 46वें स्थान से छलांग लगाकर 31वें स्थान पर आ गया। लीन के अनुसार, इधर के सालों में चीन ने लगातार बाजारीकरण रूपांतर को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। अभी तक चीनी राज्य परिषद के प्रशासनिक अनुमोदन आइटम में 40 प्रतिशत की कटौती हुई है। औद्योगिक उत्पादन लाइसेंस को एक-तिहाई से भी कम किया गया है। हाल ही में चीनी राज्य परिषद ने ‘व्यवसाय पर्यावरण अध्यादेश नियम’ जारी किया, जो अगले साल की एक जनवरी से प्रभावी होगा।


लीन ने इस बात पर भी जोर दिया कि भविष्य में चीन सहयोगात्मक और कुशल संस्थागत तंत्र के निर्माण पर जोर देगा, निष्पक्ष, खुला और पारदर्शी बाजार नियम स्थापित करेगा और समान, कुशल, बुद्धिमान और सटीक सार्वजनिक सेवा तैयार करेगा, ताकि देश भर में बिजनेस वातावरण में उल्लेखनीय सुधार लाया जाए।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)