Bikaner: खेलते-खेलते अनाज भंडारण कंटेनर में गिरे पांच बच्चे और दम घुटने से हुई मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

Bikaner: राजस्थान के बीकानेर (Bikaner)से एक दर्दनाक खबर आई है। बीकानेर  (Bikaner) के हिम्मतसर गांव (Himatsar Village) में खेलते हुए एक अनाज भंडारण कंटेनर (Grain storage container)  में गिरने से पांच बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कंटेनर लगभग खाली था और बच्चे खेलते समय एक के बाद एक उसमें कूद गए। इसके बाद कंटेनर गलती से बंद हो गया, बच्चों की दम घुटने की वजह से मौत हो गई।

पांचों बच्चों की उम्र 10 साल से कम

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (बीकानेर) प्रीति चंद्रा ने बताया कि मरने वाले बच्चों में सभी 10 साल से कम उम्र के हैं। इनमें सेवाराम (4), रवीना (7), राधा (5), पूनम (8) और माली को एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रीति चंद्र ने बताया कि,”जब बच्चों की मां घर आई, तो वह उन्हें नहीं मिले। इसके बाद उसने उनकी खोज की। इस दौरान, उसने कंटेनर खोला और उसने बच्चों को बेहोश पाया। इसके बाद सभी बच्चों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


सदमें में हैं परिजन

बच्चों की मौत के गम में उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। किसी को समझ नहीं आ रहा कि कैसे मृत बच्चों के परिजनों को सांतवना दें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)