Kisan Andolan: टिकैत बोले- बिल वापस ले सरकार नहीं तो गद्दी वापसी की बात करेंगे हम

  • Follow Newsd Hindi On  

जींद (हरियाणा):  किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के 69वें दिन मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer’s Union) यानी भाकियू नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने हरियाणा के जींद में आयोजित किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) में एलान किया कि नये कृषि कानूनों को अगर सरकार ने वापस नहीं लिया तो वे गद्दी छोड़ने की बात करेंगे।

भाकियू नेता टिकैत ने हरियाणा के जींद जिले स्थित कंडेला में आयोजित महापंचायत में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित किया।


अपने संबोधन में टिकैत ने सवालिया लहजे में कहा, हमने तो सरकार से अभी बिल वापस लेने की मांग की है, अगर हमने गद्दी वापसी की बात कर दी तो सरकार का क्या होगा।

उन्होंने चुनौती भरे अंदाज में कहा, अभी समय है सरकार संभल जाए।

राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार के पास अक्टूबर तक का समय है। अगर इस बीच सरकार ने किसानों की मांगें नहीं मानी तो वे 44 लाख ट्रैक्टर के साथ मार्च निकालेंगे। जानकारी के अनुसार, जींद में आयोजित इस महापंचायत में हरियाणा के तकरीबन 50 खापों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।


किसानों की इस महापंचायत में नये कृषि काूननों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर कानून बनाने समेत पांच प्रस्ताव पारित हुए। टिकैत की मौजूदगी में पारित इन पांच प्रस्तावों मंे स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की मांग की है। इसके साथ-साथ 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के बाद से लापता किसानों का पता लगाने और आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग भी शामिल है।

महापंचायत के दौरान मंच पर काफी ज्यादा लोगों के होने के चलते मंच गिर गया।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)