Birthday Special: दीपिका पादुकोण ने बैडमिंटन छोड़ कर इस तरह की थी अपने फिल्मी करियर की शुरूआत

  • Follow Newsd Hindi On  

Birthday Special: बॉलीवुड (Bollywood) की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Actress Deepika Padukone) 5 जनवरी को अपना 35वां जन्मदिन मनाएंगी। फिलहाल दीपिका (Deepika) नए साल के जश्न को मना रही हैं। वह पति रणवीर सिंह (Ranveer singh) के साथ राजस्थान के रणथंबौर में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। रणवीर सिंह भी दीपिका के बर्थडे को खास बनाने के लिए स्पेशल तैयारियों में बिजी हैं। करोड़ों फैन्स के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Actress Deepika Padukone) ने सिनेमा जगत में बुलंदी हासिल की है। जो हर किसी के बस की बात नहीं है। आज हम आपको दीपिका पादुकोण की जिंदगी से जुड़े कुछ अनकहें किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं।

दीपिका पादुकोण का जन्म डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन में हुआ था. उनके पिता का नाम प्रकाश पादुकोण हैं जो एक बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं। दीपिका की मां का नाम उज्जला है जो एक ट्रेवल एजेंट हैं। दीपिका की छोटी बहन अनिषा एख गोल्फर हैं। दीपिका के दादा जी रमेश पादुकोण की बात करूं तो वो भी मैसूर बैडमिंटन के सेक्रेटरी रह चुके हैं।


दीपिका एक साल की थी जब उनका पूरा परिवार कोपनहेगन से बेंगलुरु में शिफ्ट हो गया। दीपिका ने अपनी शुरूआती पढ़ाई बेंगलुरु सोफिया हाई स्कूल से पूरी की इसके बाद दीपिका ने माउंट कारमेल कॉलेज से पूरी की. इंदिरा गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी से दीपिका ने सोशियोलॉजी में बेचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की।

बॉलीवुड की टॉप की एक्ट्रेस हैं दीपिका

दीपिका बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं। बतौर मॉडल दीपिका पादुकोण ने अपनी ग्लैमरस लाइफ की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में एंट्री की और अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना दिया। शाहरुख खान के साथ उनकी पहली डेब्यू फिल्म ‘ओम शांति ओम’ सुपर-डुपर हिट रही थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी।


 


दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी। मॉडलिंग के साथ उन्होंने अनुपम खेर की फिल्म अकेडमी से एक्टिंग का कोर्स भी कर रही थीं। दीपिका ने साल 2004 में दीपिका ने फैशन स्टाइलिस्ट और कोरियोग्राफर प्रसाद विदप्पा के साथ मॉडलिंग की शुरुआत की। ये सिलसिला मुंबई में सुमीत वर्मा और वेंडेल रोड्रिक्स जैसे फैशन डिजाइनर्स के साथ आगे बढ़ता गया। मॉडलिंग के दिनो में ही दीपिका को लेकर वेंडेल रोड्रिक्स ने कहा था।अपने कैरियर में मैंने ऐश्वर्या राय के बाद ये पहली लड़की देखी है, जो इतनी तरो ताजा और इतनी खूबसूरत है।

ओम शांति ओम को डायरेक्ट करने वाली फराह खान ने दीपिका को हिमेश रेशमिया के म्यूजिक वीडियो में देखा था। इसी वीडियो में दीपिका के अलग अलग अंदाज को देख तय किया था, ये मॉडल उनकी फिल्म हैपी न्यू इयर के किरदार के लिए बेहतर रहेगी। फराह खान को ये भी पता चला, ये कोई नई मॉडल नहीं, बल्कि 2005 में मॉडल ऑफ द इयर, और किंगफिशर की कैलेंडर गर्ल भी रह चुकी है. उससे पहले लिरिल साबुन के एड में भी दीपिका को काफी सुर्खियां मिल चुकी थी।

फिल्म की कास्टिंग के दौरान जब शाहरुख खान ने दीपिका की तस्वीर देखी थी, तब उनके मन में ख्याल कुछ ऐसा ही आया था- ये मॉडल तो सुपरहॉट है, लेकिन फिल्म की हीरोइन शांति का किरदार…? ये भूमिका तो बिल्कुल ही अलग थी। शाहरुख के इस सवाल पर डायरेक्टर फराह खान भी सोच में पड़ गई थी।


मगर इस मॉडल से एक्टर बनने की ठान ली थी और उन्होंने यह करके दिखाया। दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म ओम शांति ओम रिलीज हुई और यह लोगों को बहुत पसंद आई। शांतिप्रिया के किरदार में दीपिका को बॉलीवुड में स्वीकारा गया। जिसके बाद उन्हें कई प्रोजेक्ट मिलना शुरु हो गए। लेकिन यहां से एक चुनौती दूसरी शुरु हुई- दीपिका को फिल्मी दुनिया की एक कहावत बदलनी थी- मॉडल्स कांट एक्ट. मॉडल एक्टिंग नहीं कर सकती।

दीपिका पादुकोण अपने तेरह साल के करियर में कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने हर बड़े सितारे के साथ काम किया है। ओम शांति ओम के बाद उन्हें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा। ‘बचना है हसीनों’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘तमाशा’, ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’, ‘बाजीराव मस्तानी,’ ‘पद्मावत’ और अब दीपिका छपाक में एसिड अटैक सर्वाइवर के किरदार में सभी का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)