Birthday Special Ratna Pathak: नसीरुद्दीन शाह के प्यार में पागल थीं रत्ना पाठक, किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं दोनों की लव स्टोरी

  • Follow Newsd Hindi On  

Birthday Special Ratna Pathak: ‘रत्ना पाठक शाह’ (Ratna Pathak Shah) एक ऐसी शख्सियत हैं, जो बॉलीवुड में किसी नाम की मोहताज नहीं हैं। थियेटर और टीवी सीरियल्स से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah)  आज बॉलीवुड की एक बेहतरीन एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं।

रत्ना पाठक (Ratna Pathak Shah) ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ और ‘इधर उधर’ जैसे सीरियल्स से अपना करियर शुरू किया था। उनको अभिनय विरासत में मिली थी। रत्ना पाठक की मां दीना पाठक एक जानी-मानी एक्ट्रेस थीं। इसके अलावा उनकी बहन सुप्रिया पाठक भी एक बेहतरीन अदाकारा हैं।


रत्ना पाठक (Ratna Pathak Shah) का जन्म 18 मार्च 1963 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम बलदेव पाठक और मां का नाम दीना पाठक है। रत्ना पाठक बचपन में एक्ट्रेस नहीं बल्कि पायलट या एयरहोस्टेस बनना चाहती थीं। हालांकि बाद में उन्होंने फिल्मी लाइन को ही अपना करियर बनाया।

साल 1975 में जब रत्ना पाठक (Ratna Pathak ) कॉलेज स्टूडेंट थीं तो उन्होंने पहली बार नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin shah) को देखा था। नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin shah) एफटीआईआई (FTII) से एक्टिंग का कोर्स कर रहे थे। पहली बार दोनों सत्यदेव दुबे के डायरेक्शन में बने ‘संभोग से संन्यास तक’ नामक नाटक में मिले थे।

इन दोनों ने नाटक में साथ काम किया था। नाटक के रिहर्सल के दौरान दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। रत्ना पाठक ने इस मुलाकात के बारे में एक इंटरव्यू में बताया था कि यह पहली नजर का प्यार नहीं था। उन्होंने बताया था कि जब नाटक के डायरेक्टर ने हमें मिलवाया था, तब मैं उनका नाम तक नहीं जान पाई थी।


रत्ना पाठक ने बताया था कि पहले दिन हम दोस्त भी नहीं बने थे, हालांकि दूसरे दिन हम दोनों ने साथ घूमना शुरू किया था। इसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा और साल 1982 में रत्ना पाठक और नसीरुद्दीन शाह विवाह के बंधन में बंध गए। रत्ना और नसीर के दो बेटे हुए इमाद शाह और विवान शाह।

रत्ना पाठक ने बॉलीवुड को कई जबरदस्त फिल्में दीं हैं । इसमें मंडी, मिर्च मसाला, जाने तू या जाने ना, गोलमाल 3, अलादीन, एक मैं और एक तू, खूबसूरत जैसी हिट फिल्में शामिल हैं। उन्हें साल 2017 में आई फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)