बीवी टेक एक्सपो अब नवंबर के बजाय मार्च 2019 में

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)| भारत में इकोफ्रेंडली ई व्हीकल टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए बीवी टेक एक्सपो एवं ई-व्हीकल शो की आयोजन की तिथि इस माह नवंबर से बढ़ाकर मार्च 2019 कर दी गई है। एक्सपो में बड़े स्तर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल, क्लीन एनर्जी टेक्नोलॉजी एवं नई तथा बेहतर बैटरी टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। आयोजक एम7 क्रिएशन के अनुप्रीत सिंह जग्गी ने बताया, “प्रदर्शकों के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध न होने के कारण अब हमने 22, 23 और 24 नवंबर 2018 को होने वाले एक्सपो को 22, 23 और 24 मार्च 2019 को करने का फैसला किया है।”

जग्गी ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य केवल प्रदूषण को कम करना ही नहीं है, बल्कि इस पर पूरी तरह नकेल कैसे लगे, इस संबंध में काम करना भी है। प्रदूषण की समस्या का प्रमुख कारण पेट्रोल-डीजल चालित गाड़ियों द्वारा बेतहाशा कार्बन उत्सर्जन है। इसलिए इस समस्या का समाधान इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देकर ही किया जा सकता है।


उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से हमारा एक मकसद इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों को जागरूक करना भी है। साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों, मसलन- ई-रिक्शा, ई-बाइक, ई-ऑटो के जरिये बिजनेस बढ़ाने के प्रति लोगों को अग्रसर करना है।

जग्गी ने बताया कि प्रदर्शनी में देश विदेश की इलेक्ट्रिक व्हीकल, क्लीन एनर्जी टेक्नोलॉजी एवं नए और बेहतर बैटरी टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक टू व्हीलर से जुड़ी कम्पनियां अपने नए उत्पाद पेश करेंगी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)