बीजेपी ने उठाया यूपीए की पॉलिसी का फायदा, दिल्ली में पार्टी को मिली दो एकड़ जमीन

  • Follow Newsd Hindi On  
बीजेपी ने उठाया यूपीए की इस पॉलिसी का फायदा, दिल्ली में पार्टी को मिली दो एकड़ जमीन

पिछले साल 18 फरवरी को दिल्ली में बीजेपी के नए मुख्यालय का उद्घाटन हुआ था। लुटियन दिल्ली के 6A दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर 1.70 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैले भाजपा हेडक्वार्टर्स को अमित शाह ने दुनिया के किसी भी अन्य राजनीतिक दल के कार्यालय से बड़ा बताया था। अब ये खबर सामने आयी है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने बीजेपी को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय के पास की दो एकड़ जमीन फिर आवंटित की है। वो भी आचार संहिता लगने से ठीक एक दिन पहले।

अंग्रेजी अखबार द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र की मोदी सरकार ने बीजेपी मुख्यालय के लिए दिल्ली में अतिरिक्त 2 एकड़ जमीन के आवंटन के लिए तीन साल पुराने प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। रिपोर्ट के अनुसार चुनाव की तारीखों के ऐलान से एक दिन पहले 9 मार्च को डीडीए ने दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर 2.189 एकड़ भूमि के उपयोग के लिए एक मसौदा अधिसूचना जारी की। इतना ही नहीं इस अधिसूचना में इस जमीन के उपयोग को ‘समूह आवास’से बदलकर ‘सार्वजनिक और अर्ध-सार्वजनिक सुविधा’ कर दिया गया।


बीजेपी को आवंटित हुआ नया प्लॉट पार्टी के मुख्यालय 6ए डीडीयू मार्ग के ठीक सामने है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भूमि उपयोग में बदलाव की अधिसूचना के साथ सरकार ने 2015 में शुरू की गई आवंटन प्रक्रिया का निपटारा किया। हालांकि इस जमीन के लिए बीजेपी डीडीए को 2.08 करोड़ रूपए देगी।

आपको बता दें कि 2006 में यूपीए सरकार ने राजनीतिक पार्टियों के लिए भूमि आवंटन नियमों में बदलाव किया था। नए नियम के अनुसार, जिन पार्टियों के 101 से 200 सांसद हैं उन्हें 2 एकड़ तक जमीन दिया जा सकता है और अगर किसी पार्टी के 200 से ज्यादा सांसद हैं तो वो 4 एकड़ जमीन पाने का हकदार होगी। हालांकि इसमें ये साफ नहीं है कि अगर अगले चुनाव में पार्टी के सांसदों की संख्या कम हो जाने की स्थिति में उनसे जमीन वापस ली जाएगी या नहीं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)