Madhya Pradesh: जनता को नोट बांटते दिखे बीजेपी मंत्री बिसाहूलाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

  • Follow Newsd Hindi On  
BJP minister Bisahulal was seen distributing notes to the public

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह के नोट बांटने का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वायरल तस्वीर और वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बिसाहूलाल उप-चुनाव में मतदाताओं के वोट खरीदने के लिए अभी से उनमें पैसे बांट रहे हैं। कांग्रेस ने इस मामले में चुनाव आयोग से बिसाहूलाल के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने बिसाहूलाल की तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आचार संहिता में नोट बांटना कानूनन अपराध है। जिस पर मैं भारतीय निर्वाचन आयोग का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। इस वायरल फोटो की जांच कर कड़ी कानूनी कारवाई की जाए।’


मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग लाइन में खड़े हैं, जिनमे छोटे बच्चे भी शामिल हैं। लाइन में लगे इन लोगों को बीजेपी नेता बिसहुलाल 100-100 रुपए के नोट बांटते हुए दिख रहे हैं।

इस वीडियो को साझा करते हुए सलूजा ने लिखा, ‘जब ये ग़द्दार ख़ुद 35 करोड़ में बिके है तो नोट तो लुटायेंगे ही…. लेकिन ये सच्चाई जान ले कि ये ग़द्दार बिकाऊ हो सकते है , प्रदेश का मतदाता बिकाऊ नहीं है।’ आपको बता दें कि बिसाहूलाल सिंह उन सिंधिया समर्थक विधायकों में से एक हैं, जो कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हो गए थे।

कई विधायकों के बीजेपी का दामन थाम लेने की वजह से राज्य में कमलनाथ की सरकार गिर गई थी। उन्हें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार बनाया जाना तय माना जा रहा है। कांग्रेस ने बिसाहूलाल के खिलाफ विश्वनाथ सिंह कुंजाम को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)