Madhya Pradesh: BJP नेता की महिला पर विवादित टिप्पणी, कांग्रेस उम्मीदवार की पत्नी को कहा ‘रखैल’

  • Follow Newsd Hindi On  
BJP minister calls Congress candidate's wife 'mistress

मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव से पहले बीजेपी के नेता ने महिलाओं को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के बाद सुर्खियों में छा गए है। शिवराज के ही मंत्री और अनूपपुर से बीजेपी उम्मीदवार ने कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी के लिए बेहद अनुचित शब्दों का प्रयोग किया है।

बीजेपी मंत्री बिसाहूलाल ने अनूपपुर से कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह कुंजाम की पत्नी को रखैल कहा। बिसाहूलाल सिंह का विश्वनाथ सिंह की पत्नी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में बीजेपी नेता कह रहे है कि कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने नामांकन शपथ पत्र में पहली पत्नी का जिक्र न करते हुए रखैल का जिक्र किया है।


आपको बता दें कि विश्वनाथ सिंह की पूर्व पत्नी का निधन हो चुका था, जिसके बाद उन्होंने राजावती सिंह से शादी की थी। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने कहा कि शिवराज जी, आपके प्रत्याशी एक महिला के लिये जिन शब्दों का उपयोग किया है उसने बीजेपी की असलियत सामने ला दी है।

अब आप ये बता दीजिए कि कल कहां मौन धरना देंगे। कांग्रेस प्रवक्ता सयैद जाफर ने भी ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, इसे कहते हैं महिला अपमान। बीजेपी के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी को कहा रखैल।

कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जाफर ने ट्वीट कर इस पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि “बीजेपी के मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी को कहा रखैल, क्या महिलाओं के लिए ऐसे ही शब्दों का इस्तेमाल करती है बीजेपी? मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तत्काल इस पर संज्ञान लेते हुए मंत्री को पद से हटाएं और प्रदेश की महिलाओं से माफी मांगें।”


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)