Rajkot: लॉकडाउन में गरीबों के लिए बन रहे खाने के स्थान पर BJP के विधायक ने थूका, वीडियो हुआ वायरल

  • Follow Newsd Hindi On  
Rajkot: लॉकडाउन में गरीबों के लिए बन रहे खाने के स्थान पर BJP के विधायक ने थूका, वीडियो हुआ वायरल

देश में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए तीसरे चरण के लॉकडाउन को 17 मई तक कर दिया गया है। इस कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें लगातार लोगों से मास्क पहनने और सफाई-बनाए रखने की अपील कर रही हैं। लेकिन इस बीच बीजेपी के विधायक गरीबों के लिए बनाए जा रहे खाने के स्थान पर थूक रहे हैं। जहां एक तरफ आम आदमी के लिए सड़क या सामान्य स्थान पर थूकने पर रोक तो वहीं नेता इन नियमों का खुद ही उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं।

अहमदाबाद मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के राजकोट से विधायक अरविंद रैयानी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरस हुआ है। जिसमें वह लॉकडाउन में फंसे गरीबों के लिए खाना बनाए जाने के स्थान पर थूकते हुए देखे जा सकते हैं। सोशल मीडिया पर लोग कोरोना संक्रमण के बीच इस तरह की हरकत की खूब आलोचना कर रहे हैं। जहां आम आदमी को सामान्य स्थान पर थूकने की पाबंदी हो, ऐसे में नेताओं से इस तरह किचन में थूकने की उम्मीद नहीं की जा सकती है।


जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरसल हुआ तो राजकोट के नगर निगम को इस बारे में पता लगा। जिसके बाद नगर निगम ने बीजेपी के विधायक के ऊपर किचन में थूकने के आरोप में 500 रुपये का जुर्माना लगाया।

इस घटना पर राजकोट के एक कांग्रेस के नेता ने कहा है कि पुलिस सामान्य व्यक्ति को नियमों का पालन न करने पर जुर्माना लगा रही है जबकि बीजेपी के गुंडे बिना सजा के छूट जाते हैं। उन्होंने यह अहसास भी नहीं किया होगा कि वह लोगों को खतरे में डाल रहे हैं।

इसके अलवा कांग्रेस के नेता ने कहा कि इस वीडियो से इस बात का भी खुलासा होता है कि किस तरह बीजेपी के लोग तंबाकू प्राप्त कर रहे हैं जब सभी पान-मलासोंं की दुकाने बंद हैं। जनता के नुमाइंदे होने के बाद भी वह सरकारी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)